Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में ट्रक से 480 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 03:43 PM (IST)

    समस्‍तीपुर के ताजपुर स्थित बंगरा पुलिस ने बीती रात वाहन जांच के क्रम में एनएच-28 से शराब लदा ट्रक बरामद किया। कार्रवाई में जुटी पुलिस।

    समस्तीपुर में ट्रक से 480 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार

    मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। जिले से सटे समस्तीपुर के ताजपुर स्थित बंगरा पुलिस ने बीती रात वाहन जांच के क्रम में एनएच-28 से एक ट्रक शराब बरामद किया। उक्त ट्रक पर 480 कार्टन शराब था। जिसे पीओपी पाउडर के बोरे से ढंक कर ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर चकबंगरी गांव के निकट वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक ट्रक आता दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

      चालक ने पुलिस को आते देख सड़क किनारे ट्रक लगाया और फरार हो गया। पुलिस को शक हुई तो उसने उक्त ट्रक को साथ में थाना ले आई।जब जांच की गई तो ऊपर पीओपी पाउडर का बोरा था और नीचे शराब का कार्टन था। इसमें कुल  480 कार्टन में 17,280 बोतल यानी करीब 4233 लीटर शराब थी। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।