मुजफ्फरपुर में कार की ब्रेक लाइट और सीट में छिपाई गई थी 417 बोतल अंग्रेजी शराब, दो धंधेबाज गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में कांटी पुलिस ने 417 बोतल शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि शराब अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थी। अहियापुर में भी 472 बोतल शराब बरामद हुई और मकान सील कर दिया गया। पुलिस ने अन्य जगहों पर छापेमारी कर छह तस्करों और 22 शराबियों को भी गिरफ्तार किया है।
-1760077894633.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कांटी थाना के सदातपुर फोरलेन हाइवे से पश्चिम बंगाल नंबर की कार में बनाए गए गुप्त बाक्स से 417 बोतल शराब जब्ती मामले में अभियोग दर्ज कर पकड़े गए मुशहरी गोपालपुर तरवारा के अंशु कुमार व रोहुआ के अमन कुमार को जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में अंशु ने बताया कि कार उसी की थी। उसने शराब की डिलीवरी करने के लिए ही कार खरीदी थी। वह अपने दोस्त के साथ अरूणाचल प्रदेश से शराब लेकर आया था। यह उसकी चौथी खेप थी। वह कांटी के शराब धंधेबाज को शराब की डिलीवरी करने सदातपुर में रूका था।
उसका चचेरा भाई रवि राय कंटेनर से शराब मंगवाने में मनियारी थाने से जेल जा चुका है। इसके पहले ही टीम ने उसे दबोच लिया। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कांटी इलाके के धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।
जियालाल चौक से 472 बोतल शराब जब्त, मकान सील
अहियापुर थाना के जियालाल चौक के एक मकान में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने आफ्टर डार्क शराब की 13 कार्टन शराब जब्त की है। इसमें 472 बोतल शराब थी। मौके से धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आसपास के लोगों से पता चला कि शिवहर का रहने वाला राजेश कुमार मकान को भाड़ा पर लिया था। मकान से वह शराब की बिक्री करता था। टीम ने मकान को सील कर दिया है। फरार धधेबाज के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर ली गई है।
उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा टीम ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर 22 पियक्ड़ों काे गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।