चार साल की मासूम को भी नहीं छोड़ा, घर के पीछे कर दी दुष्कर्म के बाद हत्या
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर के पीछे बांसवाड़ी में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डॉग स्क्वॉड स्क्वायड की मदद ले रही है।

संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। 18 घंटे से लापता बच्ची का मंगलवार की सुबह घर के पीछे बांसवाड़ी में शव मिला। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
हत्या का आरोप लगाते हुए स्वजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पर डीएसपी पूर्वी टू, सकरा थाना, डॉग स्क्वॉड डाग स्क्वायड व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग के डॉ. कुणाल अनिमेष ने किया। उन्होंने बताया कि बच्ची की हत्या दुष्कर्म के बाद मुंह दबाकर की गई है। उसके नाजुक अंग के साथ ही शरीर के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में गहरे जख्म मिले हैं।
बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची घर से सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। प्रत्येक दिन की तरह आंगनबाड़ी केंद्र से सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर आ गई थी। इसके बाद वह खुद से स्नान कर घर से बाहर खेलने के लिए निकल गई।
वह कभी भी ज्यादा दूर नहीं जाती थी। बुलाने पर आ जाती थी। सोमवार को बेटी के बाहर जाने पर उसकी आंख लग गई। दोपहर करीब एक बजे जगी, तो उसकी खोज की। वह नहीं मिली। बच्ची के घर से कुछ ही दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र चलता है।
सेविका ने कहा कि छुट्टी के बाद वह अन्य बच्चों के साथ चली जाती थी। सोमवार को भी वह केंद्र पर आई थी, साढ़े 11 बजे बच्चों के साथ केंद्र से चली गई थी।
आवेदन देने से पहले आई शव मिलने की सूचना
स्वजन ने कहा कि मंगलवार की सुबह थाना में आवेदन लेकर जाने वाले ही थे कि शव मिलने की खबर मिली। शौच करने के लिए बांसवाड़ी गए ग्रामीणों ने वहां बच्ची का शव देखा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
डीएसपी पूर्वी टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की है। डॉग स्क्वॉड स्क्वायड की टीम शव मिलने के स्थल से दो सौ मीटर के इर्द- गिर्द ही घूम रही थी। इससे यह आशंका है कि आसपास के पहचान वाले की इस घटना में संलिप्तता हो सकती है।
बच्ची की मां ने यह आशंका जताई भी है। वहीं, बच्ची के शरीर पर कई जगहों पर दांत के निशान से उसके साथ गलत होने के संकेत दे रहे हैं। साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी हत्या कर शव को बांसवाड़ी बांसवारी में लाकर फेंक दिया गया।
सकरा थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बच्ची के स्वजन के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बच्ची के पिता केरल की स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं। मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार के अन्य लोग मवेशी पालने का काम करते हैं। बच्ची तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।