मुजफ्फरपुर में लाइन होटल पर खड़े ट्रक से 21 लाख की चोरी, प्राथमिकी दर्ज Muzaffarpur News
पूछताछ करने पर चालक को डरा-धमका कर भगाया। एसएसपी के निर्देश पर होटल में छापेमारी छह कर्मी हिरासत में। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा स्थित एनएच 28 किनारे लाइन होटल पर खड़े ट्रक के केबिन से बैग सहित 21 लाख रुपये चोरी कर ली गई। पूछताछ करने पर होटल कर्मियों ने डरा-धमका कर वहां से भगा दिया। तब चालक ने मोबाइल फोन से अपने मालिक को सूचना दी। मामला एसएसपी तक पहुंचते हरकत में आई पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में आठ घंटे के बाद होटल में छापेमारी की।
इस दौरान छह होटल कर्मियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान होटल से चोरी का पैसा बरामद नहीं हो सका। इस बाबत ट्रक मलिक यूपी के सुजीत कुमार गुप्ता ने ओपी मे लाइन होटल के मलिक पप्पू सिंह, अरविंद तिवारी सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया गया कि बंगाल से गिट्टी लोड कर ट्रक यूपी के फाजिल नगर के लिए चला। इस बीच भोजन करने के लिए चालक अख्तर रजा ने ट्रक को पखनाहा के पास एक लाइन होटल के पास रोका। चालक होटल के भीतर भोजन कर ही रहा था, तभी होटल कर्मियों ने मालिक की मिलीभगत से ट्रक का केबिन खोलकर उसमें रखे बैग सहित नकदी 21 लाख रुपये उड़ा लिया। डीएसपी ने बताया कि फरार होटल मालिक की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को छापेमारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।