Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 27 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई Darbhanga news

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 06:08 PM (IST)

    एचओडी की बैठक में लिया गया ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्णय इसके संचालक बनाए गए डॉ. ओपी गिरी।

    Hero Image
    Lockdown: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 27 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई Darbhanga news

    दरभंगा, जेएनएन। लॉकडाउन को लेकर डीएमसीएच में ठप पढ़ाई अब 27 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू होगी। इसके लिए प्राचार्य डॉ. एसएन झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी एचओडी की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। प्राचार्य की ओर से बनाए गए प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. ओपी गिरी इसका संचालन करेंगे। इसके लिए सभी एचओडी से विभिन्न विभागों के छात्र-छात्रओं के वाट्सएप का एक ग्रुप बना दिया गया है। इसका एडमिन डॉ. गिरी को बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्रओं को पठन-पाठन से संबंधित मटेरियल, राइटिंग और ऑडियो के माध्यम से तय समय पर पढ़ाई शुरू होगी। प्रत्येक दिन के ऑनलाइन पढ़ाई की सूचना मेडिकल एजुकेशन यूनिट को दी जाएगी। इसी के आधार पर ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा भी होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्रओं के प्रैक्टिकल एवं क्लिनिकल की परीक्षा बाद में ली जाएगी।

     जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्रओं को छुट्टी दे दी गई थी। यह छुट्टी अगले आदेश तक के लिए दिया गया था। इधर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्रओं की यह व्यवस्था की गई है। ताकि, मानक पर अटेंडेंस पूरा हो सके। प्रयास है कि कोई भी छात्र-छात्र अटेंडेंस की कमी को लेकर परीक्षा से वंचित नहीं हो सके। इस बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद अस्पताल, उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर और डॉ. मणीभूषण शर्मा समेत अस्पताल के 16 एचओडी शामिल थे।