Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: सरैया में बंदूक की नोक पर ₹2 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई करतूत

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:49 PM (IST)

    मडवन जिले के सरैया बाजार में चार बदमाशों ने बंदूक तानकर एक दवा व्यवसायी से करीब दो लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद करीब चार राउंड फायर कर फरार हो गए जिससे इलाके में दहशत में फैल गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में देर शाम दवा व्यवसायी से दो लाख लूटे

    संवाद सहयोगी, मड़वन। सरैया बाजार में शनिवार रात हथियार से लैस चार बदमाशों ने दवा व्यवसायी विवेक शाही से करीब दो लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान करीब चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग करते हुए चारों बदमाश सरैया ब्लाक की ओर से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से आसपास दहशत फैल गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। दवा दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला। इसमें बदमाशों की करतूत कैद मिली। इसी आधार पर सभी लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया। मामले में दवा व्यवसायी विवेक शाही ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद करने की तैयारी में थे, तभी दो बाइक पर सवार रेनकोट पहने चार बदमाश पिस्टल लेकर दुकान में प्रवेश कर गए। पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए कैश निकालने को कहा।

    इसके बाद गल्ला में रखे कैश लूटकर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पिस्टल के डर से किसी ने विरोध तक नहीं किया। पुलिस पूछताछ में दवा व्यवसायी ने बताया कि लुटेरों की उम्र 20 वर्ष और इसके आसपास की थी।

    इसमें तीन लुटेरों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वहीं, एक ने उजला रंग का हेलमेट पहन रखा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।