Crime News: सरैया में बंदूक की नोक पर ₹2 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई करतूत
मडवन जिले के सरैया बाजार में चार बदमाशों ने बंदूक तानकर एक दवा व्यवसायी से करीब दो लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद करीब चार राउंड फायर कर फरार हो गए जिससे इलाके में दहशत में फैल गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, मड़वन। सरैया बाजार में शनिवार रात हथियार से लैस चार बदमाशों ने दवा व्यवसायी विवेक शाही से करीब दो लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान करीब चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग करते हुए चारों बदमाश सरैया ब्लाक की ओर से भाग निकले।
घटना से आसपास दहशत फैल गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। दवा दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला। इसमें बदमाशों की करतूत कैद मिली। इसी आधार पर सभी लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।