जनता के मान-सम्मान का रखूंगा ख्याल
मुजफ्फरपुर। बरूराज विधायक नंदकुमार राय ने कहा है कि बरूराज की जनता के मान सम्मान को कभी ठेस नहीं पहु ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर। बरूराज विधायक नंदकुमार राय ने कहा है कि बरूराज की जनता के मान सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने देंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। श्री राय मोतीपुर किसान भवन में नगर पंचायत के वार्ड संख्या -9 के आदर्श मोहल्ला द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने क्षेत्र की सेवा करने का मौक़ा दिया है, उस उम्मीद पर वे हमेशा खरा उतरेंगे। भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों एंव कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। वे शीघ्र प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या सुनने के साथ उसके निदान का प्रयास करेंगे। समारोह में आयोजक द्वारा विधायक को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। समारोह को राजद के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अहमद, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मजहरुल हक़, सर्वेश कुमार मुन्ना, पूर्व जिला पार्षद उमेश राय, प्रखंड प्रमुख रंगलाल महतो, जिला पार्षद रवि चौधरी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता उमाकात ठकुर एवं संचालन संजय ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद केदारनाथ ओझा ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।