Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एनएच-80 पर जाम से कब मिलेगी मुक्ति? इस वजह से हर दिन रेंग रहे वाहन, बढ़ रही परेशानी

    Traffic Jam on NH 80 बिहार के लखीसराय-मुंगेर एनएच-80 पर लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। शनिवार की शाम से लग रहे जाम की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोगों को कई घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना चार-पांच घंटे हेमजापुर और सफियासराय इलाके में जाम की समस्या बनी रहती है।

    By Rajnish Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 14 Apr 2024 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    एनएच-80 के एक लेन पर वाहनों की लंबी कतार (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Traffic Jam on NH 80 लखीसराय-मुंगेर एनएच-80 पर एक बार फिर से जाम लगने लगा है। बीच में वाहन चालक और लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन शनिवार शाम जाम ने फिर से सभी को परेशान कर दिया। शनिवार शाम सात बजे से लगा जाम देर रात रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 12 बजे जाम टूटा तो धीरे-धीरे वाहनें सरकने लगी। इसके बाद रविवार की सुबह कुछ देर के लिए जाम लग गया। जाम छुड़ाने वाले जिम्मेदार शनिवार की रात नजर नहीं आए, पर बालू पासिंग गिरोह के लोग बालू लदे ट्रकों को पार कराते जरूर दिखे।

    ओवरटेक और बालू लदे ट्रकों के निकलने से जाम- ड्राइवर

    एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग रात में हेरू दियारा से पड़हम तक लगातार चक्कर लगाते रहे। जाम में पटना से मुंगेर आ रही यात्री बस भी फंसा रहा। बस पर सवार यात्री के स्वजन स्टैंड में इंतजार करते रहे। यात्री बस रात 12 बजे के बाद बस मुंगेर पहुंची।

    चालक ने बताया कि ओवरटेक और बालू लदे ट्रकों के निकालने में जाम लगा। यात्री राकेश, राेशनी कुमारी, सुमित और अन्य ने बताया कि जाम छुड़ाने के लिए कहीं भी पुलिस नहीं दिखी। केवल बीच-बीच में ट्रकों को निकाला जा रहा था।

    बताया जा रहा है कि हर दिन चार से पांच घंटे हेमजापुर और सफियासराय थाना क्षेत्र में जाम लगा रहता है।  लोकसभा चुनाव को लेकर गांव मोहल्ले में चुनावी जनसंपर्क विभिन्न दलों की ओर से किया जा रहा है।

    सड़क जाम की वजह से उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है। प्रचार करने वालों को संबंधित गांव या पंचायत पहुंचने में काफी वक्त लग रहा है।

    ये भी पढे़ं- 

    Tilka Manjhi University में कब से होगा एडमिशन, क्या है ऑन द स्पॉट नामांकन की तारीख; एक क्लिक में जानें सबकुछ

    KK Pathak के शिक्षा विभाग का आ गया एक और फरमान, आदेश से शिक्षकों-छात्रों की बढ़ेगी टेंशन!