स्टेशन पर शौचालय तथा पूछताछ केंद्र का अभाव
मुंगेर। कई प्रखंडों तथा अनुमंडल के लिए महत्वपूर्ण बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर शौचालय तथा पूछताछ केंद्र के अभाव के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मुंगेर। कई प्रखंडों तथा अनुमंडल के लिए महत्वपूर्ण बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर शौचालय तथा पूछताछ केंद्र के अभाव के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक लाख रुपये प्रतिदिन आय देने वाले तथा प्रतिदिन औसतन दो हजार से अधिक यात्रियों के आवागमन वाले इस स्टेशन पर इन दो चीजों के अभाव के कारण यात्री प्रतिदिन हलकान होते हैं। लेकिन रेलवे का ध्यान इस ओर नहीं है । उमेश कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्यों का कहना है कि इस स्टेशन से बरियारपुर, सदर मुंगेर, जमालपुर, खड़गपुर, टेटिया बम्बर सहित असरगंज प्रखंड के कई गांवों के लोग ट्रेन पकड़कर आते जाते हैं । लेकिन स्टेशन परिसर में शौचालय का अभाव है। जिसके कारण लोगों को बाहर जाना पड़ता है। इसके कारण महिला यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।पूछताछ केंद्र नहीं रहने के कारण पैनल रूम से होने वाली उद्घोषणा पर ही यात्रियों को ट्रेनों के आने का पता चलता है। जिसके कारण ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को प्लेटफार्म पर खड़ा रहना पड़ता है। लोगों का कहना है कि आय के आधार पर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का घोर अभाव है। लेकिन रेल मंत्रालय इस कमी को दूर करने का प्रयास नहीं कर रही है। जिसके कारण यात्रियों को अमानवीय स्थिति से गुजरना पड़ता है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।