Vande Bharat: जमालपुर से हावड़ा जाने का रास्ता हुआ आसान, लोगों में खुशी की लहर
मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस नई सेवा का स्वागत किया जिससे जिले के लोगों को हावड़ा तक यात्रा करने में कम समय लगेगा। लोगों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।

जागरण संवाददाता, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से जमालपुर से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस को बधाई दी। वहां जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य गोरेलाल मंडल, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, जिला उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, युवा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष व्यास कुमार शर्मा मौजूद थे।
साथ ही जिला सचिव संजय झा, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, समाजसेवी चंदन सिंह चौहान, गोपाल नारायण सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कुंदन मंडल समेत अन्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस से हावड़ा तक की यात्रा पूरी करने में समय की बचत होगी। उन्होंने इसके लिए सांसद के प्रति आभार जताया और उन्हें बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।