Move to Jagran APP

Train: जल्‍द शुरू होगी अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस, बिहार में इन स्‍टेशनों पर रुकते हुए पहुंचेगी आनंद विहार

Tejas Rajdhani Express Train मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने मालदा-भागलपुर-जमालपुर रूट से साप्तहिक राजधानी के परिचालन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 20501/02 अगतरला-आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दिसंबर माह से शुरू होने की उम्मीद है।

By Rajnish KumarEdited By: Prateek JainPublished: Thu, 14 Sep 2023 11:59 PM (IST)Updated: Thu, 14 Sep 2023 11:59 PM (IST)
जल्‍द शुरू होगी अगरतला टू आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। Bihar Train News: मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है।

रेलवे बोर्ड ने मालदा-भागलपुर-जमालपुर रूट से साप्तहिक राजधानी के परिचालन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 20501/02 अगतरला-आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दिसंबर माह से शुरू होने की उम्मीद है।

इन स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

चार माह पहले ट्रेन में आरक्षण टिकटों की बुकिंग शुरू होती है, ऐसे में जल्द ही आरक्षण बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। रेलवे बोर्ड से जारी पत्र के अनुसार ट्रेन का ठहराव मालदा के बाद भागलपुर होगा। भागलपुर के बाद जमालपुर और सीधा पटना में तेजस राजधानी रुकेगी।

मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट होकर चलने वाली तेजस राजधानी का ठहराव मालदा के बाद भागलपुर फिर जमालपुर होगा। मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि राजधानी का परिचालन होना है। तिथि निर्धारित नहीं हुई है।

अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की शाम अगरतला से चलेगी और मंगलवार की रात जमालपुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी बुधवार की शाम 7.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और गुरुवार की दोपहर जमालपुर पहुंचेगी।

मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट होकर चलने वाली तेजस राजधानी का ठहराव मालदा टाउन के भागलपुर और जमालपुर होगा।

जमालपुर से सीधा तेजस राजधानी पटना में रूकेगी। पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल दिया गया है।

21 वर्षों से भागलपुर के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग उठ रही थी। अब जाकर यह सौगात मिली है।

अगरतला से चलने के समय

ट्रेन संख्या 20501 हर सोमवार को दोपहर 3.45 बजे चलेगी। अंबासा, धर्मननगर, बदरपुर जंक्शन, गुवाहटी, रंगिया जंक्शन, न्यू जलपाई गुड़ी, मालदा टाउन होते हुए अगले दिन मंगलवार की शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद चलेगी और शाम 7.25 बजे जमालपुर आएगी।

जमालपुर में दो मिनट रूकने के बाद रात 10.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना जंक्शन से चलने के बाद रात 1.15 बजे डीडीयू पहुंचगी।

बुधवार की सुबह 5.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। पांच मिनट बाद आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी और दिन के 10.50 बजे टर्मिनल पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से समय

ट्रेन संख्या 20502 आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार की रात 7.50 बजे चलेगी। अगले दिन गुरुवार सुबह 7.55 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना जंक्शन से चलकर 11.35 बजे जमालपुर, 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

भागलपुर से 12.40 बजे चलेगी, शाम 4.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद शुक्रवार को दिन के 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- 'रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड...', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भूले CM नीतीश की नसीहत; फ‍िर दिया विवाद‍ित बयान

यह भी पढ़ें- Bihar: नोट्स देने के बहाने दसवीं की छात्रा से दुष्‍कर्म... आरोपी भोपाल के कॉलेज में है पॉलिटेक्निक का छात्र


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.