Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केबिन मैन के जवाब से खुश हुए जीएम, दिया दो हजार का पुरस्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Feb 2018 02:56 AM (IST)

    मुंगेर। पूर्व रेलवे के जीएम ने डीआरएम एवं आला अधिकारियों के साथ खड़िया पीपरा हॉल्ट, हॉल्ट केबिन और ट्रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया।

    केबिन मैन के जवाब से खुश हुए जीएम, दिया दो हजार का पुरस्कार

    मुंगेर। पूर्व रेलवे के जीएम ने डीआरएम एवं आला अधिकारियों के साथ खड़िया पीपरा हॉल्ट, हॉल्ट केबिन और ट्रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया। वहीं हॉल्ट के पुल नम्बर 184 पर मोर्चा द्वारा ऊपरी पथ बनाने का अनुरोध किया गया। जीएम ने हॉल्ट पर मौजूद केबिन मैन से कई सवाल किए जिसमें हॉल्ट पर यात्रियों के आवागमन उनको होने वाली असुविधा की जानकारी ली। जीएम ने रेलवे सुरक्षा से संबंधित कई सवाल केबिन मैन से पूछा जिसका केबिन मैन ने प्रश्नों का जबाब बड़ी निर्भीकता से दिया। जीएम ने केबिन मैन के जवाब से खुश होकर रेलवे की ओर से दो हजार रुपया पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं दूसरी तरफ शौचालय, पानी की किल्लत को लेकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार भी लगाई खड़िया पिपरा युवा संघर्ष समिति के लोगों के साथ खड़िया पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय कुमार ¨सह सहित कई ग्रामीण पंचायत जनप्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जीएम, डीआरएम के आगमन को लेकर हजारों की संख्या में बड़ी ग्रामीण जनता अपने मांग को लेकर जुटी थी। पूर्व रेलवे के जीएम ने संघर्ष मोर्चा के साथ ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि रेलवे के इंजीनियर हॉल्ट का बारीकी से निरीक्षण करेंगे और जल्द ही रिपोर्ट पूर्व रेलवे कोलकता मुख्यालय को भेजेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें