Crime News: मुंगेर में हथियारों की तस्करी का खुलासा, पंजाब के रिटायर्ड सैनिक समेत तीन गिरफ्तार
मुंगेर पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर दो पिस्टल 14 कारतूस और चार मैगजीन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान भी शामिल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में हथियारों की खरीद-बिक्री हो रही है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

संवाद सहयोगी, मुंगेर। कोतवाली और नया रामनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक होटल से शनिवार की देर शाम दो पिस्टल, 14 कारतूस, चार मैगजीन, एटीएम कार्ड और मोबाइल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर में एक सेवानिव़त आर्मी जवान भी है। रिटायर आर्मी जवान प्रगट सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित शेखवा थाना के खान प्यारा का रहने वाला है। इसके साथ पकड़ा गया दूसरा तस्कर मनजोत सिंह थाना शेखवा के मुंडी का रहने वाला है।
रविवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि शहर के एक होटल में कुछ लोग हथियार की खरीद बिक्री के लिए एकत्र हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक इमरान को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अभिषेक आंनद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम में पूरबसराय कोतवाली थाना और जिला आसूचना इकाई के सहयोग से होटल में छापेमारी की गई। होटल के कमरे से दो पिस्टल, 14 कारतूस, चार मैगजीन, मोबाइल व आठ एटीएम मिले। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में सेवानिवृत आर्मी जवान की निशानदेही पर रविवार को नया रामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार के सहयोग से नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ से मोहम्मद आलम को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आलम ने स्वीकार किया कि सेवानिवृत जवान को हथियार बेची थी। रिटायर जवान ने बताया कि वह 28 जुलाई को ट्रेन से मुंगेर पहुंचा था। उसके बाद जहां-तहां रह रहा था। एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।