Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चौरसिया समाज ने दी श्रद्धांजलि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2020 08:27 PM (IST)

    मुंगेर । जिला चौरसिया कल्याण समिति की ओर से नयागांव ठाकुरबारी रोड में फिल्म अभिनेता सुशा ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चौरसिया समाज ने दी श्रद्धांजलि

    मुंगेर । जिला चौरसिया कल्याण समिति की ओर से नयागांव ठाकुरबारी रोड में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई।

    श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता चौरसिया समिति के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार ने की। समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज 80 दिन बीत जाने के बाद भी सुशांत सिंह के मौत के मामले में जांच अधूरी है। तीन एजेंसियां सीबीआइ, इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। बिहार का बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनमें कुछ भी करने की भरपूर क्षमता थी। वह एक मेधावी छात्र रहते हुए फिल्म जगत में बिहार का नाम आगे बढ़ाया है। उनके मौत से आज पूरा समाज मर्माहत है। अधिवक्ता आशीष कुमार ने यह भी कहा कि फिल्म जगत में इसके पहले भी कई कलाकारों की हुई मौत को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या मान कर केस को बंद कर दिया था। जिसमें जिया खान, दिव्या भारती, कुशाल पंजाबी, सिल्क स्मिता, परवीन बॉबी और गुरुदत्त जैसे चर्चित कलाकार की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया। जब तक सुशांत के हत्यारे को सजा नहीं मिलती है, तब तक चौरसिया समिति समय समय पर अपना विरोध प्रकट करती रहेगी। इस अवसर पर राजन कुमार चौरसिया, ब्रह्मदेव चौरसिया, इंद्रदेव मंडल, राजेंद्र कुमार चौरसिया, पवन चौरसिया, करण देव चौरसिया, मदन लाल मंडल, अनिल मंडल आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें