Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Shravani Mela: दिल की धड़कन और चेहरे बताएंगे कांवड़ियों की संख्या, इस तरीके से गिने जाएंगे चेहरे

    By Shitanshu Shekhar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:14 PM (IST)

    मुंगेर में श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की गिनती अब चेहरे और दिल की धड़कनों से होगी। राठौर सॉल्यूशंस ने फेस कैप्चरिंग मशीनें लगाई हैं जो कांवर पथ पर कृष्णगढ़ मोड़ ढांगही बेलारी चौराहे और बांका के कटोरिया में स्थापित हैं। इन मशीनों से भागलपुर और देवघर प्रशासन को कांवड़ियों की गिनती की रिपोर्ट हर घंटे भेजी जा रही है।

    Hero Image
    वणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की गिनती अब चेहरे और दिल की धड़कनों से होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। इंसान का चेहरा और उसके दिल की धड़कन कवियों और लेखकों का पसंदीदा विषय रहा है। प्रेम और रोमांस के कवियों ने इस पर खूब लिखा है। फिल्मों में इसका खूब इस्तेमाल हुआ है। लेकिन अब ये चेहरे और दिल की धड़कनें न सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या बताएंगी बल्कि उन पर नजर भी रखेंगी। ऐसे में प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाते हैं। इस बार प्रतिदिन कितने श्रद्धालुओं ने देवघर जाकर जल चढ़ाया, इसकी गिनती उनके चेहरे और दिल की धड़कनों से की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी राठौर सॉल्यूशंस को दी गई है।

    राठौर सॉल्यूशंस ने इंसान का चेहरा कैद करने और दिल की धड़कन पहचानने वाली सेंसर युक्त मशीन लगाई है। कांवर पथ के कृष्णगढ़ मोड़ के पास दो, ढांगही बेलारी चौराहे पर दो और बांका के कटोरिया में एक ई-पीपल काउंटिंग मशीन लगाई गई है।

    राठौड़ सॉल्यूशंस के आईटी मैनेजर साहिल कुमार ने बताया कि पहले सेंसर युक्त मशीनें ही लगाई जाती थीं, लेकिन इस बार फेस कैप्चरिंग मशीन भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पैन-टिल्ट कैमरे और ई-पीपल काउंटिंग मशीनें लगाई और संचालित की जा रही हैं।

    इसके जरिए हर घंटे भागलपुर और देवघर प्रशासन को कांवड़ियों की गिनती की रिपोर्ट दी जा रही है। ज़िला प्रशासन द्वारा इसे लगाने का उद्देश्य यह जानना है कि देवघर में प्रतिदिन कितने कांवड़िए मंदिर पहुँच रहे हैं। देवघर और स्थानीय ज़िला प्रशासन को इसकी सटीक जानकारी मिल सके।

    चार जगहों से होगा कांवड़ियों का सीधा प्रसारण

    श्रावणी मेले के दौरान कांवड़ियों की भीड़ पर नज़र रखने के लिए चार जगहों पर पीटीज़ेड कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे सीढ़ी घाट, जहाज घाट, कृष्णगढ़ चौक और एके गोपालन इंटर कॉलेज के पास लगाए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner