शारीरिक दूरी के साथ डीजल शेड में मना विश्वकर्मा पूजा
मुंगेर । रेल इंजन कारखाना के अलावा डीजल शेड में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस बार
मुंगेर । रेल इंजन कारखाना के अलावा डीजल शेड में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस बार विश्वकर्मा पूजा पर भी कोरोना का असर दिखा। रेल अधिकारी और कर्मियों ने सादगी के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।
इधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर कारखाना के विभिन्न शॉप में रेल कर्मियों ने जहां विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। वहीं, विश्वकर्मा पूजा को लेकर कारखाना में इस बार आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद भी आसपास के क्षेत्रों के लोग किसी ना किसी तरीके से विश्वकर्मा पूजा देखने कारखाना पहुंचे। लेकिन, आरपीएफ जवानों ने लोगों को कारखाना गेट से ही वापस लौटा दिया। दूसरी ओर डीजल शेड में विश्वकर्मा पूजा को लेकर रेल कर्मियों में उल्लास देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।