Bihar News: आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, आरोप तय
आचार संहिता उल्लंघन मामले में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को मुंगेर व्यवहार न्यायालय में एसीजीजेम-प्रथम की कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कुल पांच आरोपितों के विरुद्ध आरोप गठित किया गया।
कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचते डिप्टी सीएम। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुंगेर। 2014 के लोकसभा चुनाव से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कुल पांच आरोपितों के विरुद्ध आरोप गठित किया गया।
इसको लेकर उप मुख्यमंत्री सहित सभी पांच आरोपित मुंगेर के अपर मुख्य अधिकारी द्वितीय पंकज कुमार के न्यायालय में उपस्थित हुए।
जहां न्यायालय ने बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आम सभा आयोजित करने तथा जुलूस निकालने के मामले में आरोप सभी पांचों के विरुद्ध गठित किया गया।
हालांकि, इस मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया था। इसमें से तीन लोग की मृत्यु हो चुकी है। इसमें दो पूर्व विधायक नेता चौधरी और गणेश पासवान सहित एक अन्य आरोपित शामिल हैं।
वहीं, जिन पांच लोगों के खिलाफ आरोप गठित किया गया है उसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उदय नारायण चौधरी, समीर मधुकर, दिवाकर तथा योगेंद्र शामिल हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अधिवक्ता मुकुंद कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित एक मामले में उपमुख्यमंत्री सहित पांच लोगों के विरुद्ध आरोप गठित किया गया। इस आरोप को सभी आरोपियों ने नकारा दिया। अब आगे साक्ष्य पर बहस होगी।
इधर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वह न्यायालय का सम्मान करते हैं इसलिए न्यायालय की कार्रवाई में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान मुंगेर तथा भागलपुर के विकास पर अधिक है। मुंगेर में एयरपोर्ट का विकास होगा।
इसके अलावा मुंगेर से भागलपुर के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर भी सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि बांका होते हुए हल्दिया तक जाने वाली सड़क जो रक्सौल से हल्दिया तक जाएगी, इस ओर से ही होकर गुजरेगी।
उन्होंने कहा कि जिले में सभी स्थानों पर छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा अगुआनी घाट से सुल्तानगंज के बीच बना रहे सड़क पुल पर पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सुपर स्ट्रक्चर तैयार कर निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा सुल्तानगंज में शिव भक्तों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे से 17 एकड़ जमीन बिहार सरकार ने प्राप्त किया है। इस पर शिव भक्तों की सुविधा के लिए आधारभूत सुविधा तैयार की जाएगी। सुल्तानगंज-देवघर सड़क को भी फोरलेन का रूप दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।