Bihar: मुंगेर के लोगों के लिए खुशखबरी, चुआबाग-हसनगंज सड़क होगी चौड़ी; NH-80 से भी जुड़ेगी
मुंगेर शहर में चुआबाग से एनएच-80 को जोड़ने वाली सड़क का 21 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण होगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस परियोजना से यातायात सुगम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुंगेर विधायक ने बताया कि जल्द ही निविदा निकलेगी जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी। पथ निर्माण विभाग इस योजना पर काम शुरू करेगा।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। शहर को चुआबाग होते हुए एनएच-80 से जोड़ने वाली सड़क का 21 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा।
इस योजना के डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि इस सड़क परियोजना से न केवल आवागमन को सुगम बनाया जा सकेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इसके तहत चुआबाग, खानकाह रहमानी, तेल गोदाम (मकससपुर), कासीम बाजार थाना से होकर गुजरने वाली सड़क जो हसनगंज बजरंगबली चौक के पास एनएच-80 से जुड़ती है, का कायाकल्प होगा।
पथ निर्माण विभाग इस योजना का काम जल्द शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार में पिछले 20 सालों में तेजी से सड़कों का जाल बिछा है।
मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निविदा निकलेगी। सड़क निर्माण होने से शहरवासियों को राहत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।