Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में घुसपैठ के लिए गृहमंत्री जिम्मेदार, बिहार को भी गुजरात जैसी नजर चाहिए, मनोज झा का केंद्र सरकार पर तंज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    मुंगेर में राजद नेता प्रो. मनोज झा ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि देश में घुसपैठ के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने छात्रों को धार्मिक होने पर धर्मांध न बनने की सलाह दी। प्रो. झा ने छात्र राजनीति को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को सवाल पूछने वाले छात्र पसंद नहीं हैं। उन्होंने छात्रों को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

    Hero Image
    देश में एक भी घुसपैठिया है तो गृहमंत्री इसके जिम्मेदार। फोटो जागरण

    संवाददाता, मुंगेर। राज्यसभा में राजद के सदस्य प्रो. मनोज झा ने एफआईआर पर कहा कि देश में अगर घुसपैठिया है तो इसके लिए जिम्मेदार गृह मंत्री है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की जो नजर गुजरात के लिए है, वही नजर बिहार के लोगों के लिए भी हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. झा गुरुवार को भगत सिंह चौक स्थित एक निजी विवाह भवन में राष्ट्रीय छात्र राजद की समन्वय बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप और रील छोड़कर हर दिन दो किताब पढ़ें। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे धार्मिक बनें पर धर्मांध नहीं। नहीं तो कोई बाबा आपको सवाल पूछने नहीं देगा, पहले ही पर्ची निकाल देगा।

    उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज राजनीति की प्रयोगशाला है। देश की राजनीति से यदि छात्र राजनीति को हटा देंगे तो सियासत की नदी सूख जाएगी। नए वाले सुल्तान को छात्रों की सियासत पसंद नहीं।

    जब से ये जनाब 2014 में हिंदुस्तान की सल्तनत पर बैठे हैं, देशभर के विश्वविद्यालयों में उन्होंने आग लगाकर रख दिया है। उन्हें सवाल पूछने वाला छात्र तो कतई नहीं चाहिए और जो छात्र सवाल नहीं पूछे वह छात्र है ही नहीं।

    छात्र का सवाल केवल शिक्षक तक नहीं सत्ता तक पहुंचता है। आप आज्ञाकारी छात्र बनाना चाहते हो हमें कोई दिक्कत नहीं, पर आप आज्ञाकारी नागरिक बनाना चाहते हैं, यह कतई स्वीकार नहीं।

    इस राजनीति को खत्म करने के लिए छात्र को ही अग्रिम भूमिका में आना होगा। छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर ने भी छात्रों को आह्वान करते हुए करियर पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने पीएम और गृहमंत्री पर जमकर निशाना साधा।

    अध्यक्षता छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, पंकज यादव, वरीय नेता नरेश सिंह यादव, प्रो. विनय सुमन,प्रदेश सचिव गजेंद्र कुमार हिमांशु,डिप्टी मेयर खालिद हुसैन सहित सैकड़ों छात्र राजद व राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए।