Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे विश्वविद्यालय के सवाल पर जीएम को ज्ञापन सौंपेंगे मोर्चा कार्यकर्ता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 02:56 AM (IST)

    मुंगेर। जमालपुर शहर में अधिकांश क्षेत्र रेलवे के अधीन होने के बावजूद भी यहां कार्यरत रे

    Hero Image
    रेलवे विश्वविद्यालय के सवाल पर जीएम को ज्ञापन सौंपेंगे मोर्चा कार्यकर्ता

    मुंगेर। जमालपुर शहर में अधिकांश क्षेत्र रेलवे के अधीन होने के बावजूद भी यहां कार्यरत रेलकर्मी एवं उनके परिजनों को मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। एशिया का सबसे बड़ा और पहले रेल कारखाना की कार्य क्षमता में वृद्धि के साथ ही जमालपुर में रेल के विश्वविद्यालय स्थापना सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 14 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के जमालपुर आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय शनिवार को मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित रेलवे विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष मोर्चा द्वारा लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक मंटु कुमार यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक मंटु कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की यह कैसी सरकार है जो एक एक कर लौहनगरी के धरोहर को समाप्त करने पर आमदा है। यह पुरी तरह से केंद्र की सरकार के अविवेकपूर्ण रवैये का परिचायक है। वहीं एसयूसीआई के ज्योति कुमार व राजद के वरीय नेता नरेश ¨सह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार व स्थानीय रेल प्रशासन लौहनगरी के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश रच रही है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसको लेकर किसी भी स्तर की लड़ाई लड़नी पड़े, मोर्चा जनता से जुड़ी मांग जैसे कारखाने को प्रोडक्ट यूनिट घोषित करना, ग्रुप डी की बहाली, रेल के मुख्य अस्पताल में सभी रोगों के विशेषज्ञ की नियुक्ति और मरीजों की सुविधा का विस्तार करने के साथ ही सफियाबाद हॉल्ट को पुन: चालू कर इस मार्ग की सभी ट्रेनों का ठहराव देने की मांग को लेकर संघर्ष करने को तैयार है। इधर रालोसपा के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि हर क्षेत्र में उपेक्षित जमालपुर को विकसित करने को लेकर लड़ाई का आगाज किया जा चुका है। परिणाम हर हाल में सकारात्मक होगा। बैठक में गोपीचंद्र सितारा, प्रतिमा चौरसिया, बृजमोहन तांती, शंकर साई, अर्जुन मंडल, मु.जुल्फेकार अंसारी, प्रभांशु कुमार, सुभाष कुमार वर्मा, राजेश रमण, चंदन कुमार, दीपक शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें