Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणपुर स्टेशन पर बेस बना, एफओबी बनाना भूल गया रेलवे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 11:43 PM (IST)

    संवाद सूत्र बरियारपुर (मुंगेर) जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर

    Hero Image
    कल्याणपुर स्टेशन पर बेस बना, एफओबी बनाना भूल गया रेलवे

    संवाद सूत्र बरियारपुर (मुंगेर) : जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। सबसे बड़ी परेशानी यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में होती है। रेलवे ने चार वर्ष पहले फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने के लिए बेस का निर्माण तो करा दिया, पर एफओबी का काम शुरू नहीं कर सका। रेल यात्री पटरी क्रास कर एक-दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए आवाजाही करते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। यात्रियों का कहना है कि रेल विभाग पटरी पर पैदल पार करने पर सजा का प्रावधान कर रखा है, लेकिन रेलवे की ओर से सुविधा विहीन स्टेशन रखे जाने के कारण लोग इस नियमों को पालन करने में खुद असफल हो रहे हैं। कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने का काम चार वर्ष पहले शुरू हुआ था। दो नंबर प्लेटफार्म पर बेस बनाकर छोड़ दिया गया है जबकि एक नंबर प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का काम नहीं किया गया है। फुट ओवर ब्रिज का काम कई वर्षों से बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्टेशन से यात्रा करने वाले लोग रेल विभाग के प्रति आक्रोशित नजर आ रहे हैं। पटरी पार करते समय कई बार लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना घट चुकी है लेकिन रेलवे इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्लेटफार्म की ऊंचाई नहीं रहने के कारण महिला यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे में चढ़ने में भी परेशानी होती है। रेल पटरी पर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में विकलांगों व वृद्ध महिलाओं को के साथ-साथ पुरुषों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कल्याणपुर स्टेशन का उपयोग करने वाले ग्रामीण अनुज कुमार सिंह, संजय यादव ,विपिन कुमार ,रामचंद्र प्रसाद ,मनीष कुमार सहित अन्य ने विभाग से इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता जताई है। इन लोगों का कहना है कि रेल विभाग इस ओर जल्द ध्यान नहीं देता है तोक् विभाग के प्रति लोग आक्रोशित होकर आंदोलन भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें