कई यात्रियों की छूटी ट्रेन, स्टेशन पर किया हंगामा
मुंगेर। दर्जनों यात्री का ट्रेन छूटने पर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा की स्थिति बन

मुंगेर। दर्जनों यात्री का ट्रेन छूटने पर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा की स्थिति बन गई जब दर्जनभर से अधिक रेलयात्री स्टेशन प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के पास पहुंच कर ट्रेन छूटने की शिकायत करने लगे। रेलयात्री 09148 अप भागलपुर सूरत एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे, परंतु जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उन्हें जानकारी मिली की ट्रेन तो दो घंटा पहले ही सूरत के लिए निकल चुकी है।जिसके बाद रेल यात्रियों आक्रोशित हो गए और स्टेशन प्रबंधक कक्ष में पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा बीते सप्ताह ही 09148 अप भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस की समय सारणी में परिवर्तन कर दिया था। आईआरसीटीसी द्वारा कंफर्म टिकट लेने वाले रेल यात्रियों को समय सारणी में परिवर्तन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। जिसके कारण गुरुवार को दर्जनों रेलयात्री भागलपुर सूरत एक्सप्रेस के पुराने टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन पकड़ने जमालपुर स्टेशन पहुंचे थे। यात्रियों को जब जानकारी मिली कि ट्रेन तो लगभग दो घंटे पहले ही निकल चुकी है. तो उनका धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित यात्रियों ने कहा कि जब उन लोगों ने कंफर्म टिकट कटाया था, तब उन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर भी दे रखा था, ऐसे में उनकी ट्रेन के टाइम टेबल में परिवर्तन करने की जानकारी उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी। यात्रियों ने बताया कि भागलपुर में भी दर्जनों रेल यात्रियों की ट्रेन छूट चुकी है. इस पर स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यालय से मिलने वाले आदेश के आलोक में उन्हें टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (टीडीआर) उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सीटीआई गौतम कुमार को यात्रियों की समस्या को देखते हुए पहल करने का आदेश दिया।
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि सीटीआई को निर्देश दिया गया है कि शुक्रवार की प्रात: 10:00 बजे से भागलपुर सूरत एक्सप्रेस नहीं पकड़ पाने वाले कंफर्म टिकट के रेल यात्रियों को टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट अर्थात टीडीआर उपलब्ध कराएं। उन्होंने छूटे हुए रेल यात्रियों से अपील की है कि शुक्रवार को स्टेशन पहुंचकर सीटीआई से मिलकर टीडीआर ले लें, ताकि उनकी राशि का हस्तांतरण किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।