लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहा था कुख्यात अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा
एक कुख्यात इनामी अपराधी लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहा था, पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो उसने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।
पटना [जेएनएन]। मुंगेर के कुख्यात और इनामी अपराधी शशि यादव को पुलिस ने तीन लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहा था। पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, शराब की बोतल, दो मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं बला की खूबसूरत लड़कियां, इनके जाल में फंसे तो सब गंवा बैठोगे
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांका पंचायत के कंचनगढ़ निवासी नितेश यादव उर्फ़ अलाउदीन अपने घर में सेक्स रैकेट चला रहा है और कुछ लड़कियों को बुलाकर रखा है।
सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम का गठन कर बीती रात बताये हुए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस ने जब नितेश यादव के घर की तलाशी की तो अंधरे का फायदा उठाकर चार से पांच की संख्या में लोग भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार की मंडी में लग गई थी बोली, चकमा देकर भागी नाबालिग लड़की
एसपी ने कहा की गिरफ्तार व्यक्ति शशि यादव लालदरवाजा का रहने वाला है और आठ वर्ष पूर्व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर में मुकेश यादव की हत्या मामले में जेल जा चुका था और कोर्ट हाजत से फरार हुआ था।
आशीष भारती ने बताया की गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि कंचनगढ़ निवासी नितेश यादव ने अपने घर पर बुलाया था और कहा था की वो अपने घर कुछ लड़कियों को बुलाया है और साथ में मिलकर पार्टी करेंगे।
कहा एसपी ने- संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया अपराधी
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी लड़कियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है जिसका मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया है।
वहीं इस मामले में दीपक, राहुल, पीयूष और नीतेश यादव उर्फ़ अलाउदीन फरार है और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।