Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: बिहार का वह बूथ जहां ढाई बजे सुनाई दी पहली बीप, वोटरों को लाने के लिए प्रशासन को भेजनी पड़ी बस

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 02:46 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों जमुई गया औरंगाबाद और नवादा पर सुबह से मतदान जारी है। अधिकांश मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखने को मिल रही है। हालांकि जमुई और नवादा लोकसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ ऐसे भी रहे जहां दोपहर ढ़ाई बजे पहली बार बजा इवीएम का बीप बज सका।

    Hero Image
    बिहार का वह बूथ जहां ढाई बजे सुनाई दी पहली बीप की आवाज। (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, मुंगेर/नवादा। बिहार की जमुई लोकसभा सीट के तहत आने वाले मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 258 प्राथमिक विद्यालय गायघाट पर दोपहर 12:30 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ है।

    नक्सल प्रभावित होने के कारण इसे मूल स्थान भीमबांध वन विभाग के विश्रामालय से 16 किमी दूर स्थानांतरण किया गया है। इस बूथ पर कुल मतदाता की संख्या 419 है। इसमें 321 पुरुष व 188 महिलाएं हैं।

    इस बाबत पीठासीन पदाधिकारी रविशंकर पंडित ने बताया कि इस बूथ को भीमबांध स्थित वन विभाग के विश्रामालय से सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित किया गया है। संभवतः दूरी के कारण एक भी मतदाता अब तक यहां नहीं पहुंचे हैं।

    क्या कहते हैं पदाधिकारी

    स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के पहल पर दिन के लगभग ढ़ाई बजे मतदान शुरू हुआ। स्थानीय सुबित कोड़ा, महेश कोड़ा आदि ने बताया कि अंत समय में मतदान केंद्र बदल दिया गया।

    उन्होंने बताया कि लंबी दूरी होने के कारण वोटर यहां आने में असमर्थ थे। प्रशासनिक स्तर पर सहयोग के बाद तीन बस के माध्यम से हमलोग यहां आए हैं। वहां वर्तमान में कोई परेशानी नहीं थी। वहां बूथ होता तो शत प्रतिशत मतदान होता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर हवेली खड़गपुर एसडीओ राजीव रोशन ने कहा कि यहां काफी गरीब तबके के मतदाता रहते हैं। इनकी आजीविका जंगल पर आधारित है। इसलिए मतदाताओं को आने में विलंब हुआ। 

    क्या बोले वोटर?

    वहीं सरकारी बस से मतदान केंद्र पहुंचे विंदेश्वरी ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, बालमुकुंद ठाकुर आदि ने बताया कि हमलोगों के यहां भीमबांध में ही मतदान केंद्र होना चाहिए। वहां कोई दिक्कत नहीं था। हमलोग छोटे छोटे बच्चों के अलावा अपना रोजगार छोड़कर यहां वोट देने आए हैं।

    वोटरों ने प्रशासन को दी चेतावनी

    मतदाताओं ने कहा कि यदि अगली बार से मतदान केंद्र बदला गया तो हमलोग इसका विरोध करेंगे। हमलोगों पर प्रशासनिक स्तर पर दबाव डाला गया। यदि वहां बूथ होता तो शत प्रतिशत मतदान होता। इधर दिन के 3:19 तक 57 मतदान हुआ है। वहीं दो बस से और मतदाताओं को लाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बेटी रोहिणी को जिताने के लिए लालू ने बनाया प्लान, छपरा पहुंचते ही सबसे पहले किया ये काम

    Bihar Election 2024 : फेरों के तुरंत बाद दुल्‍हन को वोट दिलाने पहुंचा दूल्‍हा, लोगों ने की जमकर तारीफ