Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग के यूपीएससी में चयन होने से बच्चों को मिलेगी नई दिशा : प्रदीप

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 06:53 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मुंगेर सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के पूर्ववर्ती छात्र अनुराग नयन का यूपीएस ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनुराग के यूपीएससी में चयन होने से बच्चों को मिलेगी नई दिशा : प्रदीप

    जागरण संवाददाता मुंगेर : सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के पूर्ववर्ती छात्र अनुराग नयन का यूपीएससी परीक्षा 379वां स्थान प्राप्त किया है। भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, सचिव सरोज कुमारी, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रशाल में आयोजित शुभकामना सह सम्मान समारोह में अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि युवा पीढ़ी पर ही भारत के विकास को नई दिशा देने की जिम्मेदारी है, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर की भागीदारी होना बहुत ही सुखद और सौभाग्य की बात है। अनुराग के चयन होने से मुंगेर के समाज में बच्चों को नई दिशा मिलेगी। अनुराग नयन ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर से व बीटेक दिल्ली से किया है। उन्होंने कहा कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सम्मिलित होते रहे। जहां उन्हें आंशिक असफलता भी मिली, परंतु उन असफलताओं से बिना विचलित हुए कठिन परिश्रम, धैर्य व लक्ष्य के प्रति दृढ़ता बनाए रखा और अंतत: यूपीएससी की ओर से आयोजित 2021 की परीक्षा में सफलता अर्जित की। अमरनाथ केशरी ने कहा कि अनुराग नयन ने कठिन श्रम व ध्येय निष्ठा से यह सफलता अर्जित की है। सभी छात्रों को अनुराग नयन के सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। सरोज कुमारी ने कहा कि छात्र अनुराग नयन के स्वाध्याय से प्रेरणा ले। प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि लक्ष्य केंद्रित कर कठिन श्रम व अटल धैर्य का सहारा लेकर अनुराग नयन ने आशातीत सफलता प्राप्त कर विद्यालय, शहर व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर अनुराग के पिता संजीव नयन, मां आशा रानी, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, कीर्ति रश्मि, अविनाश कुमार, नवनीत चन्द्र मोहन, अरूण कुमार सहित सभी आचार्य व आचार्या, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें