Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल, अब बिजली से दौड़ेगी ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Feb 2019 06:59 PM (IST)

    मुंगेर। किऊल जमालपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को 25 केव

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल, अब बिजली से दौड़ेगी ट्रेनें

    मुंगेर। किऊल जमालपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को 25 केवी का करंट तार में प्रवाहित कराया गया। इसके बाद किऊल से जमालपुर के बीच ट्रायल के रूप में इलेक्ट्रिक इंजन को चलाया गया। इंजन की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। इलेक्ट्रिक इंजीनियर अपूर्वा श्रीवास्तव ने बताया कि इंजन का सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया गया। जिसकी रिपोर्ट ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक को सौंप दी गई है। इंजन के ट्रायल के बाद अब ईएमयू सवारी गाड़ी का सीआरएस होगा। इसके बाद अगले माह से इलेक्ट्रिक इंजन के ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इलेक्ट्रिक इंजीनियर ने जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच सभी स्टेशन प्रबंधक को लिखित तौर पर सूचना देकर कहा गया है कि उपरोक्त रेलखंड के ऊपर 25 केवी का करंट प्रवाहित कर दिया गया है। इसलिए स्टेशन पर इसकी जानकारी रेल यात्रियों को स्टेशन पर माइ¨कग के माध्यम से दी जाए। गैंगमैन, ट्रैकमैन, गेटमैन को भी इस बारे में अलर्ट रहने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक इंजीनियर के सूचना पर स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद एवं टीआइ संजय कुमार ने कहा कि रेल यात्रियों के साथ-साथ रेलखंड से सटे इलाकों में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।