Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्टेशन के मुख्य द्वार पर सजती है अवैध दुकानें

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2018 09:17 PM (IST)

    मुंगेर। जमालपुर की अधिकांश मुख्य सड़कें अतिक्रमण की गिरफ्त में है। अतिक्रमणकारियों के ि

    स्टेशन के मुख्य द्वार पर सजती है अवैध दुकानें

    मुंगेर। जमालपुर की अधिकांश मुख्य सड़कें अतिक्रमण की गिरफ्त में है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब अतिक्रमणकारियों ने जमालपुर रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार पर भी दुकान सजा ली है। प्रवेश द्वारा पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य द्वार पर सजी दुकान के साथ-साथ टेंपो चालक की मनमानी भी स्टेशन आने जाने वाले रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सजी अवैध दुकानों पर संध्या के समय काफी भीड़ जुटी हुई रहती है। ऐसे में रेल यात्रियों को अपने निजी वाहन से स्टेशन के पोर्टिको तक आने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। रेल की जमीन पर अतिक्रमण एवं रेलवे के मुख्य द्वार पर अवैध दुकान लगा देख प्रतिदिन सुरक्षा एजेंसी के पदाधिकारियोंका आना जाना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसंबंध में स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ¨सह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने एवं स्टेशन के मुख्य द्वार पर अवैध दुकान हटाने को लेकर मैंने लिखित रूप से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को पत्राचार कर चुका हूं।