Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने वाला गिरफ्तार

    मुंगेर। पूरबसराय ओपीअध्यक्ष मजहर मकबूल ने गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए मुफस्सिल थाना क्ष

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 10:29 PM (IST)
    रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने वाला गिरफ्तार

    मुंगेर। पूरबसराय ओपीअध्यक्ष मजहर मकबूल ने गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरंबा से यूएस खान नामक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । ओपीध्यक्ष ने कहा कि यूएस खान पर कई लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यूएस खान ने इलाके के कई लोगों से रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। दर्जनों लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने लाखों रुपये कमा लिया । वहीं जिन लोगों ने नौकरी की लालच में आरोपित को पैसा दिया था । उन लोगों ने जब अपने काम के लिए तकादा करना शुरू किया तो आरोपित उन्हें टालता रहा । ओपीध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को एक पीड़ित ने आवेदन दिया था । इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरंबा में छापामारी कर आरोपित को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। ओपी अध्यक्ष मजहर मकबूल ने कहा कि छापमारी के दौरान जब आरोपित के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से रेलवे का फर्जी आईकार्ड बरामद किया गया है। बरामद आई कार्ड पर उसका नाम यूएस खान अंकित है। जबकि सर्टिफिकेट पर उसका नाम डोमन उर्फ शमीम है। वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें