Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमालपुर कारखाना मुंगेर नहीं बिहार का धरोहर है : प्रेम रंजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jul 2018 07:31 PM (IST)

    मुंगेर। लौहनगरी रेल से जुड़े तमाम समस्याओं को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्

    Hero Image
    जमालपुर कारखाना मुंगेर नहीं बिहार का धरोहर है : प्रेम रंजन

    मुंगेर। लौहनगरी रेल से जुड़े तमाम समस्याओं को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल को ज्ञापन सौंप कर रेल मंत्री से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई कराने का अनुरोध किया। प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल को दिए गए ज्ञापन में मोहम्मद मुकीम ने कहा कि जमालपुर रेल इंजन कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करवाने तथा जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की कारखाना में नियुक्ति कराने, कारखाना में स्थानीय स्तर पर बहाली करवाने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई है। मोहम्मद मुकीम के दिए गए आवेदन पर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के केंद्रीय नेताओं से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए बाध्य करेंगे कि जमालपुर कारखाना सिर्फ मुंगेर जमालपुर का धरोहर नहीं पूरे बिहार का धरोहर है। इसलिए इसको ¨जदा रखना हर हाल में जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें