Munger University: स्नातक पार्ट-3 की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, अलग-अलग विषयों के लिए बनाए गए कई एग्जाम सेंटर
मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-थ्री सत्र 2022-25 की प्रायोगिक परीक्षा 7 जुलाई से शुरू होगी। छात्रों को एडमिट कार्ड लाना होगा। विश्वविद्यालय ने विषयवार परीक्षा केंद्र बनाए हैं और बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति की है। परीक्षाएं 7 जुलाई से 20 जुलाई के बीच होंगी। विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
जागरण संवाददता, मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-थ्री शैक्षणिक सत्र 2022-25 की प्रायोगिक परीक्षा 7 जुलाई यानी सोमवार से ली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए सभी परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा।
इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने विषयवार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए बाह्य परीक्षकों एवं केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की है।
एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-थ्री की प्रायोगिक परीक्षा आठ जुलाई से 20 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए विषयवार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वनस्पति विज्ञान के लिए चार, रसायन विज्ञान के लिए पांच, भूगोल के लिए दो, गृह विज्ञान के लिए दो, संगीत के लिए एक, भौतिकी के लिए चार, प्राणि विज्ञान के लिए छह एवं मनोविज्ञान के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।