मुंगेर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन सेमेस्टर-वन में एडमिशन के लिए छात्रों की सूची तैयार, देखें तिथि और अपना नाम
मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 के लिए स्नातक सेमेस्टर-वन में नामांकन हेतु तीसरी मेधा सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र 18 से 25 अगस्त तक नामांकन करा सकते हैं। इससे पहले दो सूचियों में 31728 छात्र चयनित हुए जिनमें से 24239 ने नामांकन कराया है। तीसरी सूची के बाद विश्वविद्यालय ऑन-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया शुरू करेगा।
जागरण संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने अधीन संचालित 33 अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक सेमेस्टर-वन शैक्षणिक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए तृतीय मेधा सूची प्रकाशित कर दी है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार 18 अगस्त से प्रारंभ होगी।
इसके तहत नामांकन के लिए छात्रों को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। डीएसडब्ल्यू के अनुसार स्नातक सेमेस्टर-वन में नामांकन से संबंधित तृतीय मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है। संबंधित छात्र-छात्राएं 18 अगस्त से 25 अगस्त के बीच अपने-अपने महाविद्यालयों में सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कराने के बाद ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-वन में नामांकन के लिए अब तक दो मेधा सूची प्रकाशित की है। इसमें 31728 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। इस आधार पर प्रथम मेधा सूची में 27247 तथा द्वितीय मेधा सूची में 4481 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था।
दोनों मेधा सूची को मिलाकर अब तक मात्र 24239 छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन कराया है। इसमें कला संकाय के 19870, विज्ञान संकाय के 3970 और वाणिज्य संकाय के 339 विद्यार्थी शामिल हैं। अब तीसरी मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय ऑन-स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।