Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चुनाव से पहले राजद में बड़ी टूट, एक साथ जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव ने दिया इस्तीफा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    मुंगेर में राजद को उस समय करारा झटका लगा जब जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा और प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आने के साथ ही यह उलटफेर हुआ है। पार्टी में उचित सम्मान न मिलने और राहुल गांधी की यात्रा में अनदेखी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। संतोष यादव ने राजद को एक परिवार की पार्टी बताया है।

    Hero Image
    चुनाव से पहले राजद में बड़ी टूट, एक साथ जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव ने दिया इस्तीफा

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पार्टियों में उलटफेर भी शुरू हो गया है। इस क्रम में राजद को मुंगेर में बड़ा झटका लगा है।

    राजद के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा तथा प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पत्र जारी कर इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है।

    इसे लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि वे इन दिनों राजद में अपनी पूछ को घटता देख खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे तथा इसके कारण पार्टी नेतृत्व से खफा चल रहे थे।

    बताते चलें कि पिछले दो बार से राजद ने मुंगेर जिले में केवल एक समुदाय की पार्टी होने का दाग मिटाने के खयाल से पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाया था।

    इसके तहत पहले बरियारपुर प्रखंड निवासी देवकीनंदन सिंह को तथा इस बार सदर प्रखंड निवासी त्रिलोकी नारायण शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया था, पर त्रिलोकी नारायण शर्मा के साथ ही पार्टी के प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने भी एक साथ इस्तीफा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे कहीं न कहीं यह जरूर लग रहा है कि शायद पार्टी में उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा था, जो एक जिलाध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव को मिलना चाहिए।

    हालांकि, अंदरखाने से यह बात सामने आ रही है कि 21 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा के तहत मुंगेर आने वाले हैं, तथा इस कार्यक्रम को लेकर दोनों ही नेताओं को इसमें उचित स्थान नहीं दिया गया अथवा उन्हें इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है।

    इस मामले में प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने कहा कि राजद मुंगेर में महज एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है, तो दूसरी ओर त्रिलोकी नारायण शर्मा फिलहाल मीडिया से बचते नजर आए।