Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर में बड़े उद्योगपति के बेटे की अपहरण की साजिश नाकाम, पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:58 PM (IST)

    मुंगेर पुलिस ने शहर के एक बड़े व्यवसायी के बेटे के अपहरण की योजना को विफल कर दिया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने सुल्तानगंज से एक गाड़ी किराए पर ली थी और चालक को बंधक बनाकर गाड़ी लूट ली थी ताकि अपहरण को अंजाम दिया जा सके।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपित। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। मुंगेर पुलिस ने शहर के बड़े उद्योगपति के बेटे के अपहरण किए जाने की योजना को टाल दिया। अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

    पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार कट्टा और नौ पीस कारतूस जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को संरक्षण में रखा है।

    पुलिस ने जिस लूटे गए वाहन से अपहरण की योजना थी उसे भी बरामद कर लिया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सुल्तानगंज से एक बोलेरो वाहन को कुछ लोगाें ने किराया पर मुंगेर के लिए लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर पहुंचने के बाद वाहन पर सवार सभी लोगाें ने चालक को बंधक बनाकर एक कमरे में बांध दिया, इसके बाद वाहन लूट लिया। वाहन लूट की सूचना के बाद एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

    टीम में कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार और जिला आसूचना इकाई के प्रभारी चंदन कुमार को शामिल किया गया। टीम ने विज्ञानी तरीके से जांच कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकस्सपुर में छापेमारी की।

    लूटे गए वाहन पर पड़ी पुलिस की नजर

    यहां सड़क किनारे लूटे गए वाहन पर पुलिस की नजर पड़ी। चार लोग वाहन का नंबर मिटा रहे थे, इस बीच पुलिस को देखते ही सभी भागने लगा। जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

    एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अंबे चौक निवासी दिलखुश कुमार, शास्त्रीनगर निवासी अजीत कुमार व मुन्ना साह और मकस्सपुर निवासी नीतीश कुमार है।

    तलाशी के क्रम में सभी के पास से चार कट्टा और नौ पीस कारतूस, मिर्च पाउडर, नशीली दवाएं मिली है। चारों की निशानदेही पर बंधक बनाए चालक को मुक्त कराया गया।

    एसपी ने बताया कि सभी ने पूछताछ में बताया कि शहर के बड़े उद्योगपति के बेटे का अपहरण करने की योजना थी। इसके लिए सुल्तानगंज से एक किराए का वाहन मुंगेर लाया गया।

    यहां आकर चालक से जबरन वाहन को लूट लिया गया। एसपी ने बताया कि पूरे मामले का मास्टर माइंड शास्त्रीनगर निवासी मिट्टू कुमार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    1500 में लिया था किराए पर वाहन

    बदमाशों के चंगुल से मुक्त हुए सुल्तानगंज निवासी वाहन चालक मु. मोहिद ने बताया कि पांच सितंबर को दो लोग पहुंचे। दोनों ने बताया कि मुंगेर में उनकी मौसी रहती है, जिनका देहांत हो गया।

    1500 किराए पर वाहन बुक हुआ था। देर शाम मुंगेर पहुंचने पर दो साथी और आए और जबरन बंधक बनाकर पिटाई की और गाड़ी का चाबी छीन ली। इसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner