Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस का रूट बदला, कामाख्या-गया भी डायवर्ट होकर चलेगी; रेलवे ने जारी की सूचना

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    मालदा मंडल में विकास कार्यों के चलते ट्रेनों (Indian Railways) के मार्ग बदले गए हैं। ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस मोकामा बरौनी कटिहार के रास्ते चलेगी। कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस खगड़िया मुंगेर जमालपुर होकर गुजरेगी। कुछ ट्रेनों को रद भी किया गया है। पूर्व रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    दोतक बरौनी कटिहार होकर चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। मालदा मंडल में चल रहे सात दिनों के नॉन इंटरलॉकिंग व विकास काम को लेकर कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ रद भी की गई हैं। कई के समय में परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस मोकामा, बरौनी और कटिहार रूट से डायवर्ट कर चल रही है। ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल भी बदले रूट से चलेगी।

    ट्रेन जमालपुर-भागलपुर और किऊल होकर दो दिन नहीं चलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्तीमाय दत्ता ने दी है।

    उन्होंने बताया कि कामाख्या-गया के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15619/20 कामाख्या-गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है। खगड़िया, मुंगेर जमालपुर को होकर एक और दो अगस्त तक चलेगी।

    36 रेल कर्मियों का कार्यकाल पूरा, विदाई पर मिला सम्मान

    दूसरी ओर, रेल इंजन कारखाना में 36 रेल कर्मियों का कार्यकाल पूरा होने पर गुरुवार को उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल के अध्यक्षता में अधिकारी सभा कक्ष में आयोजित समारोह में जुलाई माह के अंत में इन्हें सेवा अवकाश दिया गया।

    इस मौके पर सीडब्ल्यूएम ने कहा कि सरकारी नौकरी की एक प्रक्रिया है सेवा अवकाश होना हर किसी को है। सेवानिवृत होने वाले रेलकर्मी अपने जीवन की दूसरी पाली घर परिवार समाज के लिए स्वस्थ होकर खेलेंगे ऐसी शुभकामना रेल परिवार देती है। रेल कर्मी की सांस जब तक चलती रहेगी तब तक वह सभी रेल के अभिन्न अंग बने रहेंगे।

    डिप्टी सीपीओ बीके राय ने समारोह का संचालन कर रेल कर्मियों को बधाई दी। सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मी में मेंस यूनियन के पूर्व शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, संजय कुमार, दशरथ प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, आशा देवी, रणविजय सिंह सहित कई शामिल थे। समारोह में सहायक लेखा अधिकारी अमर कुमार,अश्वनी कुमार,एके साह, डॉ संजय सहित कई मौजूद थे।