Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर के यात्रियों को बड़ी राहत, एक नंबर प्लेटफॉर्म से चलने लगी हावड़ा को जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    जमालपुर स्टेशन से हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म नंबर एक से चलेगी जिससे यात्रियों को काफ़ी सुविधा होगी। पहले यह ट्रेन तीन नंबर प्लेटफॉर्म से चलती थी जिससे वृद्ध दिव्यांग और महिला यात्रियों को परेशानी हो रही थी। दैनिक जागरण ने यात्रियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया जिसके बाद रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया।

    Hero Image
    एक नंबर से चलने लगी सुपर एक्सप्रेस। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर स्टेशन से हावड़ा के लिए प्रतिदिन चलने वाली वीआईपी ट्रेन सुपर एक्सप्रेस तीन नंबर की जगह फिर से अब एक नंबर प्लेटफॉर्म से चलने लगी है।

    इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यात्री इस व्यवस्था से काफी खुश हैं। खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला यात्रियों को सुविधा हो रही है।

    दरअसल, सुपर एक्सप्रेस पहले एक नंबर प्लेटफॉर्म से चलती थी। हाल के कुछ माह से इसका परिचालन तीन नंबर से होने लगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही थी।

    यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दैनिक जागरण ने लगातार खबरें प्रकाशित की। इसमें यात्रियों की मांग को प्रमुखता से उठाया गया था।

    यूनियन नेता जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, अभिमन्यु पासवान, रंजीत कुमार, सतीश भारती व भानु प्रताप पाठक ने कहा कि तीन नंबर के बजाय एक नंबर से सुपर एक्सप्रेस का परिचालन होने से सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों को विशेष रूप से लाभ पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आए दिन रेल परिवार से जुड़े लोग इलाज करने के लिए कोलकाता के रेल अस्पताल जाते हैं। देर से ही सही पर रेल प्रशासन ने इसकी महत्वता को समझ कर प्लेटफॉर्म संख्या एक से इस महत्वपूर्ण ट्रेन को चलाने निर्णय लिया। दैनिक जागरण का यह प्रयास काफी सराहनीय है।