Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: मेडिकल के नाम पर वसूली करने वाला सार्जेंट निलंबित, जेल भेजा गया

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:40 PM (IST)

    मुंगेर पुलिस केंद्र में तैनात सार्जेंट सुमित कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। उन पर नए जवानों से मेडिकल जांच के नाम पर अवैध वसूली का आरोप है। जांच ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेडिकल के नाम पर वसूली करने वाला सार्जेंट निलंबित, गया जेल

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। पुलिस केंद्र में तैनात सार्जेंट सुमित कुमार का पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने निलंबित कर जेल भेज दिया है। सार्जेंट पर पुलिस केंद्र में नवनियुक्त महिला-पुरुष जवानों से मेडिकल और अन्य जांच के नाम पर 25-25 सौ रुपये प्रत्येक जवानों से अवैध वसूली का आरोप था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के बाद आरोप सही साबित होेने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में जिले में 334 नवनियुक्त महिला व पुरुष जवानों ने योगदान दिया है।

    इनके दस्तावेजों की जांच और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसी दौरान सूचना मिली कि पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेंट सुमित कुमार कुछ नवनियुक्त जवानों को फोन कर कह रहा है कि उनकी मेडिकल जांच में रिपोर्ट असफल आई है, लेकिन वह 2500 रुपये प्रति व्यक्ति देंगे तो उन्हें पास करवा दिया जाएगा।

    इस सूचना पर एसपी ने पुलिस केंद्र में तैनात डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की और मामले का जांच का आदेश दिया। जांच में सार्जेंट पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई।

    जांच टीम ने जवानों से अवैध वसूली के लिए इकट्ठा किए गए 36 हजार रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा, बैंक ट्रांजेक्शन से भी वसूली की पुष्टि हुई।

    • सार्जेंट सुमित कुमार अवैध वसूली में निलंबित
    • नए जवानों से मेडिकल के नाम पर वसूली
    • जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई

    एसपी ने बताया कि सार्जेंट सुमित अकेले ही इस अवैध वसूली में शामिल था। जांच में किसी अन्य पुलिसकर्मी की संलिप्तता नहीं मिली है।

    उन्होंने बताया कि सुमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उस पर पूरबसराय थाना में केस दर्ज किया गया है। न्यायालय में प्रस्तुत के बाद जेल भेज दिया गया।

    एसपी ने बताया कि आरोपित सार्जेंट पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।