Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: एक ही जमीन पर माता-पिता और अविवाहित बेटी ने किसान बन बेचा धान, सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:09 PM (IST)

    मुंगेर के आजिमगंज पैक्स में धान खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है। एक ही जमीन को परिवार के सदस्यों के नाम पर दिखाकर उत्पादन से कई गुना ज़्यादा धान बेचा गया। किसानों ने खुद को रैयत बताकर धान बेचा तो कहीं पत्नी और बच्चों को। अंत्योदय कार्डधारियों ने भी भारी मात्रा में धान बेचा। सांख्यिकी विभाग के अनुसार उत्पादन का आंकड़ा भी असामान्य है।

    Hero Image
    जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय, मुंगेर (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। धरहरा प्रखंड के आजिमगंज पैक्स में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। यहां एक ही जमीन को परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर दिखाकर पैक्स को धान बेच दी गई। इतना ही जितना धान का उत्पादन दर्शायी गई जमीन पर होता, उससे लगभग चार गुना अधिक धान का उत्पादन दिखा पैक्स को धान बेचा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर इस फर्जीवाड़े में यहां धान विक्रेता किसान खुद को पूरी पैतृक जमीन का स्वामी तथा रैयत बताते हुए धान बेचता है तो दूसरी ओर उसी जमीन पर पत्नी, अविवाहित पुत्री को छोटे भाई को रैयत बताकर धान बेच लेता है। इस प्रकार एक ही जमीन के नाम पर परिवार के एक सदस्य को रैयत तो दूसरे को गैर रैयत बता बड़ी मात्रा में पैक्स को धान बेचता है। जबकि वास्तविकता में जमीन एक ही होती है तथा उसका खाता, खसरा और मौजा एक ही होता है।

    इसी प्रकार एक अन्य किसान खुद को गैर रैयत बताकर पैक्स को धान बेचता है तो दूसरी जगह पत्नी को गैर रैयत बताते हुए खुद को रैयत बता देता है और पत्नी को किसान बताकर धान बेचता है।

    बताया जाता है कि यहां एक अंत्योदय योजना का कार्डधारी व्यक्ति भी पैक्स को स्वयं तथा अपनी पत्नी और पुत्र के नाम से 80-80 क्विंटल के हिसाब से कुल 240 क्विंटल धान बेचा है। स्थानीय किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आजिमगंज पैक्स में न केवल धान खरीद में फर्जीवाड़ा किया गया है, बल्कि यहां कई अन्य मामले भी हैं, जिसकी जांच कराई जानी चाहिए।

    आजिमगंज में 56.78 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है उत्पादन

    सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजिमगंज पंचायत में क्राप कटिंग के माध्यम से धान उत्पादन का जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार यहां प्रति हेक्टेयर 56.78 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ है। ऐसे में यदि रैयत के पास कुल तीन एकड़ 38 डिसमिल जमीन उपलब्ध है तो उस पर अधिकतम 77.22 क्विंटल धान का उत्पादन हो सकता है। यहां तो रैयत ने इतनी जमीन पर 120 क्विंटल धान पैक्स को बेचा है।

    इसके अलावा, इसी जमीन पर पत्नी के नाम से 70, पुत्र के नाम से 70 तथा भाई के नाम से 82 क्विंटल धान बेचा है। इसी प्रकार एक अन्य गैर रैयत किसान जो अंत्योदय कार्ड धारी है उसने खुद को गैर रैयत बताकर 80 क्विंटल धान पैक्स को बेचा तथा अपनी पत्नी और पुत्र को अपना रैयत तथा उन्हें गैर रैयत बताते हुए पत्नी के नाम से 80 तथा पुत्र के नाम से 80 क्विंटल धान बेच दिया। इस व्यक्ति के पास महज 16 डिसमिल जमीन दर्शाया गया है।

    126 किसान से खरीदा 8251 क्विंटल धान

    आजिमगंज पंचायत में खरीफ विपनन वर्ष 2024-25 में कुल 126 किसानों से धान की खदीददारी पैक्स के माध्यम से की गई। ऐसे में इन 126 किसानों से 8251 क्विंटल धान की खरीद की गई है। ऐसे में सहकारिता विभाग के लिए यह जांच का विषय बन गया है कि किन रैयतों ने कितना जमीन दर्शाया है तथा रकबा के आधार पर पैक्स को सही मात्रा में धान बेचा है तथा किस रैयत ने कम जमीन होने के बावजूद पैक्स को अधिक मात्रा में धान बेच दिया है।

    इस मामले की स्थानीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से जांच कराई जाएगी। इसके बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - नवीन मोहन प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी