Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajdhani Express: भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट पर दौड़ेगी नई राजधानी एक्सप्रेस, चेक करें ट्रेन का शेड्यूल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    मुंगेर भागलपुर और साहिबगंज के लोगों के लिए खुशखबरी! अब वे सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर सकेंगे। मिजोरम के सायरांग से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर जंक्शन पर शनिवार शाम को पहुंचेगी और सोमवार को वापस जाएगी। यह ट्रेन 19 सितंबर से शुरू हो रही है जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    डेढ़ वर्ष में मिली दूसरी राजधानी, 19 से नियमित परिचालन

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। अब भागलपुर, साहिबगंज और मुंगेर जिले के लोग सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से सफर करेंगे। अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू होने के डेढ़ वर्ष बाद भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट से दूसरी राजधानी मिल गई है। दूसरी राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम राज्य के सायरांग स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर जंक्शन पर हर शनिवार की शाम गुजेरगी। वापसी में जमालपुर जंक्शन से राजधानी एक्सप्रेस हर सोमवार को मिजोरम के लिए मिलेगी। हर मंगलवार को जमालपुर, भागलपुर व साहिबगंज स्टेशनों से गुजरेगी।

    रेलवे के अनुसार, 19 सितंबर से ट्रेन संख्या 20507 सायरंग-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, डाउन मार्ग में आनंद विहार टर्मिनल से 21 से चलेगी।

    अब यात्री मंगलवार और शनिवार को सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से सफर करेंगे। इस राजधानी का किराया अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस से थोड़ा कम है।

    पांच मिनट भागलपुर-जमालपुर ठहराव

    ट्रेन संख्या 20507 अप सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस हर शुक्रवार को सायरंग से शाम 4.30 बजे चलेगी और शनिवार को 18.10 बजे भागलपुर, जमालपुर 7.10 बजे पहुंचेगी। भागलपुर और जमालपुर जंक्शन पर नई राजधानी का ठहराव पांच मिनट दिया गया है।

    जमालपुर से चलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस रात 10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। जमालपुर से पटना जंक्शन के बीच कोई ठहराव नहीं है। रात 1.20 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन सुबह 10.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 20508 डाउन आनंद विहार टर्मिनल -सायरंग राजधानी एक्सप्रेस 21 सितंबर 2025 से प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से शाम 7.50 बजे चलेगी।

    यहां से चलने के बाद रात 12.35 बजे कानपुर सेंट्रल, सोमवार सुबह आठ बजे पटना जंक्शन, 11.05 बजे जमालपुर, 12.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट रूकने के बाद भागलपुर से चलेगी और अगले दिन मंगलवार दोपहर 3.15 बजे सायरंग पहुंचेगी।