Bihar Bhumi: समय पर मिल जाएं बाबू तो समझिए किस्मत वाले हैं आप... ऑफिस में लेट-लतीफी से जनता परेशान
मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के समय पर न आने से लोगों को परेशानी हो रही है। दैनिक जागरण की टीम ने निरीक्षण किया तो कई कुर्सियां खाली मिलीं। आरटीपीएस काउंटर पर भी कर्मी गायब थे। अंचल अधिकारी के कार्यालय में ताला लटका मिला जिससे रैयत अपने काम के लिए इंतजार करते रहे।
संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर प्रखंड सह अंचल में कर्मी से लेकर पदाधिकारी समय पर नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में वहां के कार्यालय कर्मियों की भी मौज होती है। समय पर कर्मियों का दर्शन हो जाए तो समझिए आप किस्मत वाले हैं। मंगलवार को ऑन द स्पॉट कॉलम के तहत दैनिक जागरण टीम इन कार्यालयों की व्यवस्थाओं से अवगत हुई।
प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर 10:31 मिनट पर कर्मी नीतीश कुमार हाजिरी बनाकर आपदा से संबंधित काम करने अंचल अधिकारी के आवास पर चले गए। मनोज कुमार, विकास कुमार, सुषमा कुमारी व सूची सहाय की कुर्सी खाली है। नौ अगस्त से चल रही लिपिकों की हड़ताल की वजह से अंचल व प्रखंड कार्यालय के नजारत की कुर्सियां खाली है।
अंचल कार्यालय में 10:15 मिनट पर आपरेटर नवनीत कुमार, आशीष कुमार रविंद्र कुमार व सहायक उर्दू अनुवादक रशीद उज्जैन अपने कार्य में व्यस्त हैं। प्रखंड कार्यालय में 10:21 पर सामाजिक सुरक्षा में कार्यरत कार्यपालक सहायक अर्चना कुमारी,जया मिश्रा व निमिषा सहाय दिखीं।
संजीवनी चौधरी को जिला में प्रतिनियुक्ति किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. प्रभात रंजन अपने कक्ष में कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं।
बीडीओ इंदिरा आवास व सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी काम को लेकर प्रखंड कर्मी प्रशांत कुमार से पूछताछ कर रहे हैं। 10:15 पर अंचल अधिकारी जमालपुर के कार्यालय में ताला लटका हुआ है।
पूछे जाने पर कुछ कर्मियों ने बताया कि सीओ साहब आपदा को लेकर व्यस्त है तो कुछ ने बताया कि साहब मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में लगे हैं। अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति होने से कुछ रैयत अपने कार्यों को लेकर उनके आने का इंतजार करते रहे। लगभग दो घंटे तक रहने के बाद 12.10 में टीम निकल गई।
केस स्टडी-1
मंगल कुमार ने बताया कि वह बेगूसराय सर्वोदय नगर का रहने वाला है। नानी घर जमालपुर प्रखंड स्थित फरदा में है। अंचल कार्यालय में रसीद काटने को लेकर आवेदन दिए हैं, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है। इसी संदर्भ में पूछताछ करने के लिए पिछले एक घंटे में कार्यालय के बाहर खड़ा हैं।
केस स्टडी-2
नयागांव मुंगरौडा निवासी जयप्रकाश साह ने बताया कि ऑनलाइन नहीं होने की वजह से रसीद नहीं कट रहा है। पिछले चार माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हूं। पूर्व के अंचल अधिकारी ने कहा शुद्धि पत्र लाकर दीजिए, जो बिल्कुल रैयत को परेशान करने वाला आदेश था।
केस स्टडी-3
सिकंदरपुर निवासी कृष्ण प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन जमीन का विवरण चढ़ाने में पुराने वाले अंचल अधिकारी अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान कर रहे हैं। रजिस्टर टू में अगर कोई त्रुटि है तो उसके संशोधन की जिम्मेदारी कार्यालय की है रैयत कि नहीं है।
सभी को समय पर आना है। कोई कर्मी समय पर नहीं आते सीधा एक्शन होगा। ऐसे लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा - डॉ. प्रभात रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।