कष्टहरणी गंगा घाट उमड़ी भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
- गंगा घाट पर लगी मेले में दिखा ग्रामीण परिवेश की झलक - स्नान बाद लोगों ने किया दान पुण्य
- गंगा घाट पर लगी मेले में दिखा ग्रामीण परिवेश की झलक
- स्नान बाद लोगों ने किया दान पुण्य
- हेमजापुर व शिवकुंड घाट पर स्नान के लिए सुबह से ही लगा रहा लोगों का तांता
जेएनएन, मुंगेर : माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के महत्व लेकर रविवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वाधिक भीड़ कष्टहरणी घाट पर देखी गई। बबुआ घाट, सोझी घाट, लाल दरवाजा, कंकड़ घाट, बेलवा घाट, दोमंठा आदि घाटों पर भी गंगा स्नान को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। पूर्णिमा के अवसर पर दान पुण्य के महत्व को देखते हुए गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर भिक्षुओं को दान पुण्य किया। इस दौरान गंगा घाट पर मेला जैसा ²श्य दिखाई दे रहा था। लोग सपरिवार गंगा स्नान के बाद मेला का आनंद ले रहे थे। कष्टहरणी घाट पर एक ओर जहां पूजा पाठ सामग्रियों की दुकाने सजी थी वहीं दूसरी ओर फास्ट फूड की भी कई दुकानें लगी हुई थी। जलेबी मूढ़ी कचरी आदि की मांग मेला में अधिक देखी गई। गंगा स्नान को लेकर कष्टहरणी घाट पर सिर्फ मुंगेर शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न जगहों से लोग गंगा स्नान को यहां पहुंचे थे। मेला में ग्रामीण परिवेश के लोगों की भीड़ ज्यादा देखी गई।
संवाद सूत्र, हेमजापुर मुंगेर के अनुसार माघी पूर्णिमा के अवसर पर हेमजापुर, बाहाचौकी व शिवकुंड के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान करने के बाद ग्रामीणों ने निकटवर्ती मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। सर्वाधिक भीड़ हेमजापुर और शिवकुंड के घाटों पर देखने को मिली। शिवकुंड में इस अवसर पर रामधुन का आयोजन किया गया। वहीं चांदटोला, निषादटोला, हेमजापुर आदि गंगा घाटो पर धरहरा, महरना, बसौनी, भिड़हा, अमरपुर, मेदनीचौकी आदि क्षेत्र के लोगों ने भी यहां आकर गंगा स्नान किया। दूसरी ओर माघी पूर्णिमा को लेकर हेमजापुर ओपी पुलिस लगातार विभिन्न गंगा घाटों पर चौकसी करते नजर आए। कुछ जगहों पर लोगों को अधिक ठंड लग जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई। ऐसे लोगों का स्वजनों द्वारा निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।