Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में किया जाएगा परिवर्तित : मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2020 05:06 PM (IST)

    संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि जमालपुर डीजल श

    डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में किया जाएगा परिवर्तित : मंत्री

    संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किया जाएगा। इसे किसी कीमत पर बंद नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बीते दिनों समाचार पत्रों और रेल यूनियन के नेताओं से जानकारी मिली थी कि रेल मंत्रालय द्वारा जमालपुर में स्थापित रेल कारखाना की अतिमहत्वपूर्ण इकाई डीजल शेड को बंद किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको मैंने गंभीरता से लेते हुए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते रेलमंत्री पियूष गोयल को पत्र लिख कर डीजल शेड को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया था। रेलमंत्री की ओर से मेरे लिखे पत्र पर जवाब आया है। जिसमें रेलमंत्री ने लिखा है कि भारतीय रेल शत प्रतिशत विद्युतीकरण के उद्देश्य से कार्य को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में डीजल शेड को भी इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किया जा रहा है। इस इकाई को बंद नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण कार्य मंत्री सह स्थानीय विधायक ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में शामिल है। रेलमंत्री के पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किया जाएगा। इसे बंद किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा।