सलाम थे सच्चे साथी, परिवार के हर दुख-सुख में खड़ा रहेगा जदयू परिवार : नीतीश
- सलाम के परिजन से मिल कर भावुक हुए सीएम - पुत्र की पढ़ाई के बारे में ली जानकारी संवाद
- सलाम के परिजन से मिल कर भावुक हुए सीएम
- पुत्र की पढ़ाई के बारे में ली जानकारी
संवाद सूत्र, मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष मु. सलाम को श्रद्धांजलि देने उनके दिलावरपुर स्थित आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मु. सलाम की मां अख्तरी बेगम, पत्नी रूबीना सलीम, भाई मु.हसन इमाम व रफी अहमद, पुत्र आतीफ सलाम, मु. अप्पू आदि से मुलाकात की। मु. सलाम की मां से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिजन को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि सलाम 1994 से हमलोग के साथ थे। दुख की घड़ी में मैं और पूरा जदयू परिवार आप लोगों के साथ खड़ा है। कभी भी किसी प्रकार की जरूरत हो, तो बेहिचक बताएं। मुख्यमंत्री ने मु. सलाम के पुत्र आतीफ सलाम से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद तनवीर अख्तर से कहा कि आप जेएनयू के छात्र रहे हैं। मु. सलाम ने भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की थी। इसलिए आप आतीफ से बात करें। वह जहां पढ़ना चाहें या जो कोर्स करना चाहें, उनकी पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं आए, यह व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सलाम पार्टी के सच्चे सिपाही थे। इसलिए उनके परिवार को बिखरने नहीं दिया जाएगा। हर कदम पर मु. सलाम के परिजन की मदद के लिए जदयू परिवार खड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी, विधान पार्षद तनवीर अख्तर, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी आदि मौजूद थे।
--------------------
19 जून को मु.सलाम का हुआ था निधन
बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन सह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मु. सलाम का निधन 19 जून को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हो गया था। वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। --------------------
सुरक्षा के लिए दर्जनों स्थानों पर लगाए गए बेरेकेडिग
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सफियाबाद हवाई अड्डा से लेकर मु. सलाम के दिलावरपुर आवास तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह जगह बेरेकेडिग की गई थी। वहीं, मुर्गियाचक, पूरबसराय, शाहजुबैर रोड, कोर्णाक सिनेमा रोड, कौड़ा मैदान आदि जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। एसटीएफ, बीएमपी और जिला बल को लगाया गया था।
--------------------
मीडिया नाट एलाउड का सुना दिया फरमान
मुख्यमंत्री 1:05 में मु. सलाम के आवास पर पहुंचे। इससे पहले ही मीडिया कर्मी सलाम के आवास के समीप जुटने लगे थे। जहां जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि यहां मीडिया नाट एलाउड है। इसके बाद मीडिया कर्मी हवाई अड्डा की ओर बढ़ गए। लेकिन, वहां भी मीडिया कर्मी को जाने की इजाजत नहीं दी गई।
-------------------
एक बजे सफियाबाद हवाई अड्डे पर उतरा मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हैलीकाप्टर सफियाबाद हवाई अड्डा पर दोपहर एक बजे उतरा। जहां प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी, भागलपुर आइजी विनोद कुमार, डीएम राजेश मीणा, एसपी राकेश कुमार आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद काफिला मु. सलाम के आवास की ओर निकल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।