Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकाल की टीम ने 38 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 06:30 AM (IST)

    संसू तारापुर (मुंगेर) प्रखंड क्षेत्र के बिहमा में बिहमा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मै ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाकाल की टीम ने 38 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

    संसू, तारापुर, (मुंगेर) : प्रखंड क्षेत्र के बिहमा में बिहमा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच महाकाल तारापुर बनाम भोजपुरिया दबंग टीम के बीच खेल गया। फाइनल मैच का उद्घाटन डीसीएलआर मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी एवं सीओ अजय कुमार सरकार ने किया। 20-20 ओवर के फाइनल मैच में महाकाल टीम के कप्तान मनीष देव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। महाकाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें महाकाल की ओर से आकाश ने 30 गेंद पर 66 रनों की लाजबाब पारी खेली। वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी भोजपुरिया दबंग टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही मौजमपुर ने 4 विकेट गंवा दिया। दबंग टीम की ओर से सुबोध ने कुछ आकर्षक शॉर्ट लगाये लेकिन सुबोध के आउट होते ही भोजपुरिया दबंग की पूरी टीम 15वे ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।इस तरह महाकाल की टीम ने फाइनल मैच 38 रनों के अंतर से जीत लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए महाकाल के खिलाड़ी आकाश को मैंन ऑ़फ द मैच दिया गया। मैच में आकाश ने 30 बॉल पर 66 रनों की शानदार पारी खेली, तथा 3 ओवर में 16 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट भी चटकाए। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भोजपुरी दबंग के सुबोध कुमार को दिया गया। मैच में वीनर टीम को पंचायत के मुखिया जितेंद्र शर्मा के द्वारा तो रनर टीम को पूर्व पंचायत समिति अनिल सिंह,पुरषोत्तम सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से दिया गया। कमिटी की ओर से वीनर टीम को तीन हजार रूपये एवं रनर टीम को 1500 रूपये पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में जितनी भी टीमों ने भाग लिया उसके वीनर एवं रनर टीम को मुखिया जितेंद्र शर्मा के द्वारा 501 रुपये वीनर और रनर टीम को 201 रुपये का पुरस्कार दिया। वहीं, मैच का आँखों देखा हाल कुंदन एवं गुड्डू सुना रहे थे तो अंपायर की भूमिका में मनीष कुमार एवं कुंदन कुमार निभा रहे थे। स्कोरर साजन राज कर रहे थे। वही मैच को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमिटी के संजीव कुमार, रवीन्द्र कुमार , मुकेश कुमार, शिव कुमार सिंह,अवधेश कुमार,अजित कुमार,राकेश कुमार उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें