Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहली बार किऊल-भागलपुर सेक्शन पर इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू हुआ परिचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 06:26 AM (IST)

    -इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे समय से विक्रमशीला पहुंची जमालपुर - रफ्तार के साथ समय की होगी बच

    पहली बार किऊल-भागलपुर सेक्शन पर इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू हुआ परिचालन

    -इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे समय से विक्रमशीला पहुंची जमालपुर

    - रफ्तार के साथ समय की होगी बचत, एसएस ने लोको पायलट का किया स्वागत केएम राज, संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। किऊल-भागलपुर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन परिचालन रविवार से शुरू हो गया। आनंदविहार टर्मिनल से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस गाजियाबाद की श्वेत (उजला) रंग की इंजन के सहारे जमालपुर पहुंची। इलेक्ट्रिक इंजन लगते ही ट्रेन की रफ्तार बढ़ गई और रविवार को समय से पहले जंक्शन पहुंची। इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन शुरू होने पर यात्री भी खुश दिखे। एसएस ओंकार प्रसाद ने लोको पायलट उमेश कुमार, सहायक पायलट डी मेहता एवं दानापुर मंडल के लोको इंचार्ज एसएन गुप्ता का अभिवादन किया। मौके पर स्टेशन के सफाई निरीक्षक पंकज कुमार एवं मुकेश मुख्य रूप से मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------------------

    आज से भागलपुर से होगा परिचालन

    भागलपुर-किऊल के बीच नवनिर्मित विद्युतीकरण लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन की पहली ट्रेन अप मार्ग में विक्रमशिला सोमवार से चलेगी। विक्रमशिला में लगने वाला इलेक्ट्रिक इंजन नॉर्दन रेलवे की होगी। इलेक्ट्रिक इंजन से विक्रमशिला एक्सप्रेस के परिचाल से संबंधित नॉर्दन रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने नोटिफकेशन जारी किया है।

    --------------------------

    अभी पुराने समय पर चलेगी विक्रमशिला, बाद में होगा बदलाव इलेक्ट्रिक इंजन लगने से विक्रमशिला की स्पीड बढ़ जाएगी, तो दूरी तय करने में समय की बचत होगी। जब तक नई समय-सारिणी नहीं लागू हो जाता है, तब तक यह पुराने समय पर ही चलेगी। जुलाई में देश भर की महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। इसमें विक्रमशिला भी शामिल है।

    -------------------------

    सेकेंड फेज में जनेसवा में लगेगा इलेक्ट्रिक इंजन विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद सेकेंड फेज में भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगेगा। इसके मद्देनजर रेलवे द्वारा तैयारी की जा रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जून आखिरी सप्ताह से इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे जनसेवा चलेगी।