Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजों के बर्फ घर में तैयार आइसक्रीम लोगों के दिल को भाती थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2019 08:42 AM (IST)

    - ब्रिटिश कालीन सिनेमाघर बंद करने के बाद एक भी नहीं है मनोरंजन का साधन - जमालपुर में बफ

    अंग्रेजों के बर्फ घर में तैयार आइसक्रीम लोगों के दिल को भाती थी

    - ब्रिटिश कालीन सिनेमाघर बंद करने के बाद एक भी नहीं है मनोरंजन का साधन

    - जमालपुर में बर्फ घर व हॉल को चालू करवाने के जनप्रतिनिधि ने नहीं दिखाई रुचि

    केएम राज, संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) : कभी अंग्रेजों के बर्फ घर में तैयार आइसक्रीम मुंगेर के साथ ही आसपास के जिलों के लोगों के दिल को खूब भाती थी। बर्फ घर में तैयार आइसक्रीम की खरीदारी करने लखीसराय, जमुई से भी लोग पहुंचते थे। साल दर साल बर्फ की बिक्री कम होते गई। इस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया और अंग्रेजों के द्वारा निर्मित बर्फ घर हमेशा के लिए बंद हो गया। जमालपुर पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां गर्मी कुछ ज्यादा पड़ती है। इसलिए अंग्रेजों ने यहां बर्फ घर बनवाया था। परंतु जिले के कोई भी सांसद या विधायक इस बंद पड़े बर्फ घर को चालू करवाने के दिशा में सकारात्मक पहल नहीं किया। जिस कारण बर्फ घर के साथ जमालपुर का दो सिनेमा घर भी बंद होकर खंडहर में तब्दील हो गया। शहर का तीन भाग रेलवे की जमीन पर बसा हुआ है। मनोरंजन का साधन शहर में नहीं होने से युवा वर्ग नाराज दिख रहा है। हालांकि, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन बबलू पासवान द्वारा घर में पार्क निर्माण करवाने को लेकर रेल प्रशासन से कई बार बातचीत किया था। वहीं, वर्तमान चेयरमैन पार्वती देवी की रेल प्रशासन से पाक निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध करवाने की बात भी कही है। परंतु, अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से मामला अधर में लटक गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें