करोड़ों की लागत से जमालपुर में बनेगा रेल पुलिस का बैरक
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर): रेल पुलिस जमालपुर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने को ल
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर): रेल पुलिस जमालपुर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने को लेकर करोड़ों रुपये की लागत से रेल पुलिस का भव्य बैरक बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनवरी के अंतिम सप्ताह से बैरक निर्माण कार्य शुरू होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। करोड़ों की लागत से बनने वाला रेल पुलिस के बैरक के बार में रेल थाना अध्यक्ष कामेश्वर ¨सह ने बताया कि रेल पुलिस के पुराने बैरक को तोड़कर नया तीन मंजिला बैरक बनना है। जिसके निर्माण को लेकर कागजी खानापूर्ती भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही पुराने बैरक को तोड़कर नया बैरक निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इसको लेकर संवेदक के द्वारा पुराना बैरक को खाली करवाने का भी आग्रह रेल पुलिस से किया है। इधर पुराने बैरक को खाली करने के लिए कर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को नोटिस किया गया है। खाली होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तीन मंजिला भव्य बने बैरक में रेल थाना के अलावा पदाधिकारी एवं जवानों को रहने के लिए बेहतर सुविधा युक्त कमरे का निर्माण किया जाएगा। इधर बैरक निर्माण कार्य जनवरी के अंतिम सप्ताह रेल थाना अध्यक्ष कामेश्वर ¨सह की देख रेख में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।