Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चोरों को अब रेलवे की तार की चोरी करने में लगेगा झटका

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Dec 2018 09:22 PM (IST)

    - रतनपुर से भागलपुर के बीच विद्युतीकरण तार में चालू हुआ करंट - करंट के चालू होने स

    चोरों को अब रेलवे की तार की चोरी करने में लगेगा झटका

    - रतनपुर से भागलपुर के बीच विद्युतीकरण तार में चालू हुआ करंट

    - करंट के चालू होने से तार काटने की घटना पर लगेगा विराम संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर रतनपुर कल्याणपुर के बीच विद्युतीकरण के कीमती तारों का चोरों द्वारा काटे जाने को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने रतनपुर से भागलपुर के बीच लगे तारों में करंट चालू कर दिया है। ऐसे में तार काटने की कोशिश करने वाले चोरों को जोर का झटका धीरे से लगेगा। बुधवार को रेलखंड का निरीक्षण करने के बाद पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आरपी मिश्रा, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार के साथ रेलखंड पर विद्युतीकरण को लेकर लगाए गए तार में करंट प्रवाहित किए जाने पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के चीफ इंजीनियर ने बताया कि रेलखंड पर लगे तारों में करंट चालू करने के बावजूद आरपीएफ के साथ विभाग के कर्मी रात्रि में खोजी कुत्ता के साथ रेल खंडों पर नाइट पेट्रो¨लग करेंगे। यह निर्णय रेल प्रशासन ने इसलिए लिया है कि हर हाल में रेलवे 2019 तक उपरोक्त रेल खंडों पर विद्युतीकरण से ट्रेन का परिचालन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के मद्देनजर अगले महीने पूरी तरह भागलपुर जमालपुर किउल रेल खंड के बीच विद्युतीकरण का कार्य समाप्त हो जाएगा। इसके बाद जमालपुर मुंगेर रेल खंडों पर भी विद्युतीकरण का कार्य जारी होगा।

    --------------------------

    राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेल इंजन कारखाना के राजभाषा विभाग की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को ¨हदी भवन सभागार के पुस्तकालय में हुआ। समारोह में जहां राजभाषा के प्रति बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी ने पुरस्कृत किया। मौके पर एपीओ एके दीक्षित सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।