Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव पहुंचते ही शव को देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 09:36 PM (IST)

    फालोअप - कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया ने दाह संस्कार के लिए दी राशि - पुलिस सुरक्ष्

    शव पहुंचते ही शव को देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

    फालोअप

    - कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया ने दाह संस्कार के लिए दी राशि

    - पुलिस सुरक्षा के बीच शव परिजन को सौंपा गया

    संवाद सूत्र, मुंगेर : उत्तर प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना में हवेली खड़गपुर प्रखंड के किशनपुर मांझी टोला के 40 वर्षीय सुनीता देवी, 18 वर्षीय शंभू कुमार, 02 वर्षीय रीता कुमारी, और लक्ष्मीपुर के मांझी टोला के पांच वर्षीय दिनेश कुमार की मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम सभी मृतक का शव विशेष एंबुलेंस से लक्ष्मीपुर और किशनपुर मांझी टोला लाया गया। शव के गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो उठा। ग्रामीणों के चित्कार सुन शव के साथ आए पुलिस जवान की भी आंखें नम हो गई। परिजन शव से लिपट कर रो रहे थे। बताते चलें कि बुधवार देर रात न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में चारों की मौत हो गई थी। वहीं, गांव के कई लोग जख्मी हो गए थे। सभी यूपी के मुरादाबाद में एक ईंट भट्ठा पर काम करने जा रहे थे। गांव के कृष्ण कुमार मांझी , अजय मांझी, जहेंद्र मांझी, संजय मांझी, सौदागर मांझी, लालू मांझी आदि ने कहा परिवार के भरण पोषण के लिए यहां के लोग हर वर्ष काम करने यूपी जाते हैं। हम लोगों ने सपनों में भी नहीं सोचा थी कि ऐसी दुखद खबर सुनने के लिए मिलेगी। गांव के जख्मी लोगों ने फोन पर बताया कि ट्रेन की रफ्तार कम थी। अगर ट्रेन की रफ्तार अधिक होती, तो जानमाल के नुकसान का आंकड़ा और अधिक होता। वही मुखिया विभाष निराला ने दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये दिए। वहीं, शव के गांव पहुंचने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर थाना पुलिस भी गांव पहुंच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें