Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्री एनआई के दौरान दो ट्रेन री शेड्यूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Sep 2018 12:26 AM (IST)

    जमालपुर (मुंगेर) । जमालपुर में निर्मित सेंट्रलाइज्ड रूट रिले सिस्टम के अंतिम प्रक्रिया के तहत

    प्री एनआई के दौरान दो ट्रेन री शेड्यूल

    जमालपुर (मुंगेर) । जमालपुर में निर्मित सेंट्रलाइज्ड रूट रिले सिस्टम के अंतिम प्रक्रिया के तहत किए जा रहे प्री एनआई कार्य के लिए रविवार को 3:30 घंटा का ब्लॉक लिया गया। इस दौरान दो ट्रेनों को री शेड्यूल किया गया। प्री एनआई के दौरान जमालपुर रतनपुर रेल सेक्शन के बीच बरियाकोल सुरंग के समीप 308 और 301 नंबर प्वाइंट को बदला गया। प्वाइंट बदली के काम काम को अंजाम देने के लिए दोपहर 12:30 से 4:00 बजे तक का ब्लॉक लिया गया। इस दौरान इस रेल सेक्शन की दो ट्रेनें को री शेड्यूल किया गया। जिसमें 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा को भागलपुर से 2:05 बजे के बदले 3:00 बजे खोला गया। वहीं, 13410 जमालपुर मालदा इंटरसिटी को 3:15 के बदले 4:15 बजे जमालपुर रेलवे स्टेशन से खोला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें