Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम ने शार्ट टर्मिनेटेड, रुट डायवर्टेड ट्रेनों की भी दी जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Sep 2018 12:21 AM (IST)

    जमालपुर (मुंगेर) । मंडल रेल प्रबंधक तनु चंद्रा ने जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिल

    डीआरएम ने शार्ट टर्मिनेटेड, रुट डायवर्टेड ट्रेनों की भी दी जानकारी

    जमालपुर (मुंगेर) । मंडल रेल प्रबंधक तनु चंद्रा ने जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिले सिस्टम के अंतिम प्रक्रिया के तहत आगामी 20 सितंबर से 29 सितंबर तक नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान मालीपुर रेलवे स्टेशन से बंद हुए परिचालन अवधि के 10 दिनों में ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेटेड, रद्द ट्रेन एवं डाइवर्टटेड ट्रेन की विस्तृत जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------

    बॉक्स

    7 ट्रेनों को किया जाएगा शार्ट टर्मिनेटेड

    - 15097/98 अप डाउन भागलपुर के बदले बरौनी तक ही चलेगी

    -14003/04 अप डाउन मालदा के बदले पटना तक ही चलेगी

    -22405/06 अप डाउन भागलपुर के बदले पटना तक ही चलेगी

    -13071/72 अप डाउन भागलपुर तक चलेगी

    -13241/42 अप डाउन दशरथपुर तक ही चलेगी

    -13235/36 अप डाउन धरहरा तक ही चलेगी

    -13409/10 अप डाउन सुल्तानगंज तक ही चलेगी

    ----------------

    बॉक्स

    इस मार्ग की यह ट्रे रहेगी रद

    -13401/02 अप डाउन इंटरसिटी

    -13023/24 अप डाउन

    -05521/22 अप डाउन

    -13415/16 अप डाउन

    ------------------------

    बॉक्स

    मुंगेर होकर छह दिन चलेगी जनसेवा

    नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान 20 से लेकर 23 सितंबर तक 13419 /20 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं, 25 से लेकर 29 सितंबर तक रतनपुर के रास्ते वाईलेग होते हुए मुंगेर, बरौनी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक जाएगी।

    ------------------------

    बॉक्स

    17 जोड़ी ट्रेनों को किया गया है रूट डाइवर्ट

    -12367/68 - भागलपुर साहिबगंज रामपुरहाट धनबाद मुगलसराय होते हुए आनंद विहार

    -13483/84- कटिहार, बरौनी, पटना मुगलसराय होते हुए दिल्ली

    -14055/56- कटिहार, बरौनी, पटना मुगलसराय होते हुए दिल्ली

    -12335/36- साहिबगंज ,बरहरवा आसनसोल, धनबाद, मुगलसराय होते हुए लोकमान्य तिलक

    -12253/54- साहेबगंज, बरहरवा, रामपुरहाट होते हुए यशवंतपुर

    -22947/48- बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए सूरत तक

    -12349/50- भागलपुर ,रतनपुर, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, पटना के रास्ते

    -13423/24- बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए अजमेर तक

    -15647/48- कटिहार, बरौनी, पटना होते हुए

    -13429/30- कटिहार, बरौनी, पटना होते हुए

    -15619/20- रामपुरहाट, सैंथिया, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए

    -13119/20- बर्दवान, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए

    -13133/34- बर्दवान, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए

    -13419/20- रतनपुर,मुंगेर,बरौनी होते हुए

    -07005/06- किऊल, बरौनी, होते हुए रक्सौल

    -07007/08- किऊल, बरौनी होते हुए दरभंगा

    -07009/10- किऊल होते हुए बरौनी