डीआरएम ने शार्ट टर्मिनेटेड, रुट डायवर्टेड ट्रेनों की भी दी जानकारी
जमालपुर (मुंगेर) । मंडल रेल प्रबंधक तनु चंद्रा ने जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिल
जमालपुर (मुंगेर) । मंडल रेल प्रबंधक तनु चंद्रा ने जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिले सिस्टम के अंतिम प्रक्रिया के तहत आगामी 20 सितंबर से 29 सितंबर तक नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान मालीपुर रेलवे स्टेशन से बंद हुए परिचालन अवधि के 10 दिनों में ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेटेड, रद्द ट्रेन एवं डाइवर्टटेड ट्रेन की विस्तृत जानकारी दी।
----------------------
बॉक्स
7 ट्रेनों को किया जाएगा शार्ट टर्मिनेटेड
- 15097/98 अप डाउन भागलपुर के बदले बरौनी तक ही चलेगी
-14003/04 अप डाउन मालदा के बदले पटना तक ही चलेगी
-22405/06 अप डाउन भागलपुर के बदले पटना तक ही चलेगी
-13071/72 अप डाउन भागलपुर तक चलेगी
-13241/42 अप डाउन दशरथपुर तक ही चलेगी
-13235/36 अप डाउन धरहरा तक ही चलेगी
-13409/10 अप डाउन सुल्तानगंज तक ही चलेगी
----------------
बॉक्स
इस मार्ग की यह ट्रे रहेगी रद
-13401/02 अप डाउन इंटरसिटी
-13023/24 अप डाउन
-05521/22 अप डाउन
-13415/16 अप डाउन
------------------------
बॉक्स
मुंगेर होकर छह दिन चलेगी जनसेवा
नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान 20 से लेकर 23 सितंबर तक 13419 /20 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं, 25 से लेकर 29 सितंबर तक रतनपुर के रास्ते वाईलेग होते हुए मुंगेर, बरौनी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक जाएगी।
------------------------
बॉक्स
17 जोड़ी ट्रेनों को किया गया है रूट डाइवर्ट
-12367/68 - भागलपुर साहिबगंज रामपुरहाट धनबाद मुगलसराय होते हुए आनंद विहार
-13483/84- कटिहार, बरौनी, पटना मुगलसराय होते हुए दिल्ली
-14055/56- कटिहार, बरौनी, पटना मुगलसराय होते हुए दिल्ली
-12335/36- साहिबगंज ,बरहरवा आसनसोल, धनबाद, मुगलसराय होते हुए लोकमान्य तिलक
-12253/54- साहेबगंज, बरहरवा, रामपुरहाट होते हुए यशवंतपुर
-22947/48- बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए सूरत तक
-12349/50- भागलपुर ,रतनपुर, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, पटना के रास्ते
-13423/24- बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए अजमेर तक
-15647/48- कटिहार, बरौनी, पटना होते हुए
-13429/30- कटिहार, बरौनी, पटना होते हुए
-15619/20- रामपुरहाट, सैंथिया, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए
-13119/20- बर्दवान, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए
-13133/34- बर्दवान, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए
-13419/20- रतनपुर,मुंगेर,बरौनी होते हुए
-07005/06- किऊल, बरौनी, होते हुए रक्सौल
-07007/08- किऊल, बरौनी होते हुए दरभंगा
-07009/10- किऊल होते हुए बरौनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।